लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड इलाके में पुलिस व एसटीएफ ने आजमगढ़ के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सचिन पांडेय को मार गिराया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर है. एनकाउंटर पुरानी एमिटी के पास हुआ.
पुलिस की मुखबिर की सूचना के बाद गोमती नगर में एक दुकान पर अपराधी सचिन पांडेय बैठा था. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने घेराबंदी करके सचिन पांडेय को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरता देख अपराधी सचिन पांडेय ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में सचिन पांडेय को दो गोली लगीं. एक गोली चिन के पास तो दूसरी गोली कमर के नीचे लगी. पुलिस अपराधी को लोहिया अस्पताल ले गयी. यहां डॉक्टरों ने अपराधी सचिन पांडेय को मृत घोषित कर दिया.
सचिन पांडे 12 से अधिक मुकदमों में वांछित था. इससे पहले भी कई बार पुलिस के रोकने पर जवाबी फायरिंग कर चुका है.