ETV Bharat / state

रिक्शा चालक का गला रेता, हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:26 AM IST

राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाश ने रिक्शा चालक का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया. रिक्शा चालक को घायल देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.

रिक्शा चालक पर हमला.
रिक्शा चालक पर हमला.

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाश ने रिक्शा चालक का गला रेत दिया. फुटपाथ पर सो रहे रिक्शा चालक का गला रेता हुआ देखकर राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को ट्रामॉ सेंटर पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रिक्शा चालक अभी शिनाख्त नहीं हुई है.

फुटपाथ पर सोते समय हुआ हमला

लोगों की मानें तो घायल युवक रिक्शा चलाकर अपना पेट पालता है. शनिवार देर रात जब वह फुटपाथ पर सोया हुआ था, उसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने बेरहमी से उसका धारदार हथियार से गला रेतकर दिया और मौके से भाग निकले. कैसरबाग के ओडियन सिनेमा हॉल के पास फुटपाथ पर घायल अवस्था में देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

कैसरबाग इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

कैसरबाग इंस्पेक्टर आनंद शुक्ला की मानें तो पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर एक सूचना मिली थी. इसमें एक रिक्शा चालक का गला रेते जाने की बात कही गई. इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया रिक्शा चालक की अभी पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर ही आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया है सोने की जगह को लेकर विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाश ने रिक्शा चालक का गला रेत दिया. फुटपाथ पर सो रहे रिक्शा चालक का गला रेता हुआ देखकर राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को ट्रामॉ सेंटर पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रिक्शा चालक अभी शिनाख्त नहीं हुई है.

फुटपाथ पर सोते समय हुआ हमला

लोगों की मानें तो घायल युवक रिक्शा चलाकर अपना पेट पालता है. शनिवार देर रात जब वह फुटपाथ पर सोया हुआ था, उसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने बेरहमी से उसका धारदार हथियार से गला रेतकर दिया और मौके से भाग निकले. कैसरबाग के ओडियन सिनेमा हॉल के पास फुटपाथ पर घायल अवस्था में देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

कैसरबाग इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

कैसरबाग इंस्पेक्टर आनंद शुक्ला की मानें तो पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर एक सूचना मिली थी. इसमें एक रिक्शा चालक का गला रेते जाने की बात कही गई. इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया रिक्शा चालक की अभी पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर ही आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया है सोने की जगह को लेकर विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.