ETV Bharat / state

डासना के नरसिंहानंद की हत्या कराना चाहता था ISIS, निशाने पर थे कई हिंदूवादी नेता - Islamic State of Iraq and the Levant

ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया) डासना में शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या करना चाहता था (ISIS wanted to kill Narasimhanand of Dasna). इस प्लानिंग में अलीगढ़ से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसआईएस सदस्य माज बिन तारिक और अब्दुल्लाह अर्सलान भी शामिल थे.

Etv Bharat
Etv Bharat Isis nasinghanand sarasvati terrorism aligarh muslim university ISIS wanted to kill Narasimhanand of Dasna ISIS डासना के नरसिंहानंद की हत्या डासना के नरसिंहानंद की हत्या शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती Islamic State of Iraq and the Levant इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया Islamic State of Iraq and the Levant
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 7:21 AM IST

लखनऊ: गाजियाबाद के डासना स्थिति शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत और विवादित टिप्पणी करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती समेत कई हिंदू वादी नेताओं की हत्या करने की आतंकी संगठन साजिश रच रहा था (ISIS wanted to kill Narasimhanand of Dasna). इसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and the Levant) के पुणे मॉड्यूल को दी गई थी. इसमें अलीगढ़ से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसआईएस सदस्य माज बिन तारिक व अब्दुल्लाह अर्सलान भी शामिल थे.

इस बात का खुलासा दोनों आतंकियों ने रिमांड के दौरान किया है. मंगलवार को यूपी एटीएस रिमांड पर लिए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल्लाह अर्सलान और माज को लेकर अलीगढ़ पहुंची. यहां माज ने एटीएस को कुछ इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद करवाए. टीम ने इन उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों से पूछताछ में सामने आया कि गाजियाबाद के डासना स्थिति शिवशक्ति धाम मंदिर के महंत नरसिंहानंद की आईएसआईएस ने हत्या की साजिश रची थी.

आईएसआईएस नरसिंहानंद के द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयानों से नाराज था. ऐसे में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया) हैंडलर्स ने अब्दुल्लाह अर्सलान और माज बिन तारिक को नरसिंहानंद सरस्वती समेत कई हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश की प्लानिंग बताई थी. उन्हें यह भी बताया गया था कि पुणे मॉड्यूल के सदस्य इस साजिश को अंजाम देने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक, माज ने एटीएस को बताया कि नरसिंहा नंद की हत्या करने के हुक्म मिले थे. उनसे कहा गया था कि नरसिंहा नंद की हत्या के बाद उसे और हिंदूवादी नेताओं के बारे में बताया जायेगा.

माज ने एटीएस को बताया कि पुणे मॉड्यूल कई बार नरसिंहा नंद की रेकी भी कर चुका था. हालांकि अभी उन्हें मारने का कोई मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में मिशन पूरा नहीं हो पा रहा था. महंत नरसिंहानंद सरस्वती एक खास धर्म को लेकर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में इन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी विवादित टिप्पणी की थी. हरिद्वार में हुई धर्म संसद में नरसिंहानंद और वसीम रिजवी ने भड़काऊ भाषण दिए थे. पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार भी किया था. उनके खिलाफ अक्टूबर 2019 में सीतापुर में विवादित भाषण देने के लेकर भी मुकदमा दर्ज किया गया था. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- सहाराश्री सुब्रत राय सहारा का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

लखनऊ: गाजियाबाद के डासना स्थिति शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत और विवादित टिप्पणी करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती समेत कई हिंदू वादी नेताओं की हत्या करने की आतंकी संगठन साजिश रच रहा था (ISIS wanted to kill Narasimhanand of Dasna). इसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and the Levant) के पुणे मॉड्यूल को दी गई थी. इसमें अलीगढ़ से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसआईएस सदस्य माज बिन तारिक व अब्दुल्लाह अर्सलान भी शामिल थे.

इस बात का खुलासा दोनों आतंकियों ने रिमांड के दौरान किया है. मंगलवार को यूपी एटीएस रिमांड पर लिए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल्लाह अर्सलान और माज को लेकर अलीगढ़ पहुंची. यहां माज ने एटीएस को कुछ इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद करवाए. टीम ने इन उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों से पूछताछ में सामने आया कि गाजियाबाद के डासना स्थिति शिवशक्ति धाम मंदिर के महंत नरसिंहानंद की आईएसआईएस ने हत्या की साजिश रची थी.

आईएसआईएस नरसिंहानंद के द्वारा मुसलमानों पर दिए गए बयानों से नाराज था. ऐसे में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया) हैंडलर्स ने अब्दुल्लाह अर्सलान और माज बिन तारिक को नरसिंहानंद सरस्वती समेत कई हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश की प्लानिंग बताई थी. उन्हें यह भी बताया गया था कि पुणे मॉड्यूल के सदस्य इस साजिश को अंजाम देने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक, माज ने एटीएस को बताया कि नरसिंहा नंद की हत्या करने के हुक्म मिले थे. उनसे कहा गया था कि नरसिंहा नंद की हत्या के बाद उसे और हिंदूवादी नेताओं के बारे में बताया जायेगा.

माज ने एटीएस को बताया कि पुणे मॉड्यूल कई बार नरसिंहा नंद की रेकी भी कर चुका था. हालांकि अभी उन्हें मारने का कोई मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में मिशन पूरा नहीं हो पा रहा था. महंत नरसिंहानंद सरस्वती एक खास धर्म को लेकर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में इन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी विवादित टिप्पणी की थी. हरिद्वार में हुई धर्म संसद में नरसिंहानंद और वसीम रिजवी ने भड़काऊ भाषण दिए थे. पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार भी किया था. उनके खिलाफ अक्टूबर 2019 में सीतापुर में विवादित भाषण देने के लेकर भी मुकदमा दर्ज किया गया था. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- सहाराश्री सुब्रत राय सहारा का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

Last Updated : Nov 15, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.