ETV Bharat / state

दिव्यांगों की छात्रवृत्ति हड़प खरीदी थीं लग्जरी गाड़ियां, ED ने कीं जब्त - ED seized luxury cars

दिव्यांगों की छात्रवृत्ति (Disabled student scholarship scam) में करीब 100 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डा. भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन की तीन लग्जरी कारों को भी जब्त (ED seized luxury cars bought from disabled student scholarship scam money) किया.

Etv Bharat
Etv Bharat Scholarships scam lucknow uttar Pradesh ed Disabled student scholarship scam दिव्यांगो की छात्रवृत्ति Crime News UP ED seized luxury cars Disabled student scholarship scam money
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:58 AM IST

लखनऊ: सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूपी में हुए 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी व कालेज के मैनेजर राम गोपाल के लखनऊ स्थित दो प्लाटों सहित संस्थान की एक हेक्टेयर भूमि जब्त (ED seized luxury cars bought from disabled student scholarship scam money) किया. इसके अलावा डा. भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन की तीन लग्जरी कारों को भी जब्त किया. इससे पहले एजंसी इन आरोपियों की 6 करोड़ 8 लाख की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है.

हाइजिया शिक्षण समूह के संस्थानों पर की गई छापेमारी में 300 से ज्यादा फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी में राज्य के 10 शिक्षण संस्थानों में छापेमारी करके दो ट्रक दस्तावेज जब्त किए थे. इस मामले में एजेंसी ने जीविका इंस्टीट्यूट समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में छापेमारी कर संचालकों से पूछताछ की थी.

इससे पहले ईडी आरोपी संस्थानों की संपत्ति कर चुकी है जब्त:

  • हाइजिया एजूकेशन समूह के मालिक सैयद इशरत हुसैन जाफरी का करीब 52 लाख रूपये कीमत का एक फ्लैट को अटैच किया गया.
  • मुख्य आरोपी सैयद इशरत हुसैन जाफरी की पत्नी रचना जाफरी के नाम से खरीदी गई 76 लाख 55 हजार रुपए की एक प्रॉपर्टी अटैच की गई.
  • छात्रवृत्ति घोटाले के अन्य आरोपी प्रवीण सिंह चौहान का ईडी ने एक फ्लैट अटैच किया , जिसकी कीमत 24 लाख रुपये थी.
  • हाइजिया ग्रुप के अकाउंटेंट रवि प्रकाश गुप्ता ने राम और श्याम एजुकेशन सोसाइटी के नाम से 35 लाख 50 हजार कीमत की प्रॉपर्टी खरीदी थी. जिसकी कीमत तीन गुना थी. ईडी ने इस प्रॉपर्टी को भी अटैच कर लिया.
  • विक्रम नाग के बैंक अकाउंट में जमा 19 लाख 69 हजार रुपए भी फ्रीज किए गए.
  • ईडी ने सभी आरोपियों की 3 करोड़ 24 लाख की चल अचल संपत्ति को मनी लांड्रिंग के तहत अटैच की थी.

ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसमें एजेंसी ने करीब सौ करोड़ रुपये का घोटाला होने की बात कही थी. इसमें हाइजिया समूह के संचालक लकी जाफरी को पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड माना गया था. दिव्यांगों अलसंख्यकों और दलित छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का गबन करने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में 30 मार्च 2023 को एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया था.

इनके अलावा लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू की थी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स

लखनऊ: सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूपी में हुए 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी व कालेज के मैनेजर राम गोपाल के लखनऊ स्थित दो प्लाटों सहित संस्थान की एक हेक्टेयर भूमि जब्त (ED seized luxury cars bought from disabled student scholarship scam money) किया. इसके अलावा डा. भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन की तीन लग्जरी कारों को भी जब्त किया. इससे पहले एजंसी इन आरोपियों की 6 करोड़ 8 लाख की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है.

हाइजिया शिक्षण समूह के संस्थानों पर की गई छापेमारी में 300 से ज्यादा फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी में राज्य के 10 शिक्षण संस्थानों में छापेमारी करके दो ट्रक दस्तावेज जब्त किए थे. इस मामले में एजेंसी ने जीविका इंस्टीट्यूट समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में छापेमारी कर संचालकों से पूछताछ की थी.

इससे पहले ईडी आरोपी संस्थानों की संपत्ति कर चुकी है जब्त:

  • हाइजिया एजूकेशन समूह के मालिक सैयद इशरत हुसैन जाफरी का करीब 52 लाख रूपये कीमत का एक फ्लैट को अटैच किया गया.
  • मुख्य आरोपी सैयद इशरत हुसैन जाफरी की पत्नी रचना जाफरी के नाम से खरीदी गई 76 लाख 55 हजार रुपए की एक प्रॉपर्टी अटैच की गई.
  • छात्रवृत्ति घोटाले के अन्य आरोपी प्रवीण सिंह चौहान का ईडी ने एक फ्लैट अटैच किया , जिसकी कीमत 24 लाख रुपये थी.
  • हाइजिया ग्रुप के अकाउंटेंट रवि प्रकाश गुप्ता ने राम और श्याम एजुकेशन सोसाइटी के नाम से 35 लाख 50 हजार कीमत की प्रॉपर्टी खरीदी थी. जिसकी कीमत तीन गुना थी. ईडी ने इस प्रॉपर्टी को भी अटैच कर लिया.
  • विक्रम नाग के बैंक अकाउंट में जमा 19 लाख 69 हजार रुपए भी फ्रीज किए गए.
  • ईडी ने सभी आरोपियों की 3 करोड़ 24 लाख की चल अचल संपत्ति को मनी लांड्रिंग के तहत अटैच की थी.

ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसमें एजेंसी ने करीब सौ करोड़ रुपये का घोटाला होने की बात कही थी. इसमें हाइजिया समूह के संचालक लकी जाफरी को पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड माना गया था. दिव्यांगों अलसंख्यकों और दलित छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का गबन करने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में 30 मार्च 2023 को एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया था.

इनके अलावा लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू की थी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स

Last Updated : Dec 5, 2023, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.