लखनऊ: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती युवती सड़क पर गिर गई. ट्रक उसे रौंदते हुए गुजर गया, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भीड़ ने ट्रक चालक को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में युवती के पति को भी चोटे आई है. हादसे की जानकारी पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे है.
जानकारी के मुताबिक अवध बिहारी हाता बुलाकी अड्डा निवासी अजय कश्यप मंगलवार को अपनी पत्नी रूबी (26) के साथ बंथरा में एक प्लाॅट देखने बाइक से जा रहा था. बाइक सवार दंपत्ति जब लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बने सैनिक स्कूल के पास पहुंचे. तभी कानपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अजय और रूबी दोनों हाईवे पर गिर गए. तभी ट्रक रूबी को रौंदते हुए निकल गया. अजय ने राहगीरों की मदद से रूबी को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आंखों के सामने पत्नी की सांसें थमते देख अजय बदहवास हो गया. वह बिलखते हुआ बोला एक साथ दो जाने चली गई. रूबी साढ़े तीन महीने की गर्भवती थीं. गौरतलब है, अजय और रूबी की शादी पांच महिने पहले ही हुई थी.
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सैनिक स्कूल के पास ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती युवती सड़क पर गिर गई और ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी अलीगढ़ निवासी ट्रक चालक विनोद कुमार को हिरासत में लिया गया है. मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Mahoba Roadways Accident: किशोर की मौत के बाद सड़क पर जाम, लोगों ने दारोगा को पीटा
यह भी पढ़ें: Badaun Road Accident: स्कूल वैन और बस की टक्कर, चार छात्रों और ड्राइवर की मौत