लखनऊ : ठाकुरगंज पुलिस ने फेसबुक फ्रैंड से दुराचार करने के आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पांच साल पहले फेसबुक पर दोस्ती कर पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाकर अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर होटल में ले जाकर रेप किया था. इसके अलावा किसी को बताने पर तेजाब फेंकने की धमकी देता था. पुलिस के अनुसार आरोपी ने जब पीड़िता का रेप किया तब पीड़िता नाबालिग थी. पीड़िता ने 9 सितंबर 2022 को थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी आदित्य की दोस्ती फेसबुक के जरिए ठाकुरगंज निवासी युवती से पांच वर्ष पूर्व हुई थी. पीड़िता के मुताबिक वह उस वक्त 16 वर्ष की थी. बातचीत शुरू होने के बाद आदित्य मुलाकात के बहाने उसे एक होटल में ले गया था. जहां आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया और कहीं बताए जाने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीडिता के विरोध करने पर वह जल्द शादी करने की बात कहकर पीड़ित को शांत करा देता था.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक आदित्य ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था. जिसे वायरल करने की धमकी देता था और यौन शोषण करता था. परेशान होकर पीड़िता ने वर्ष 2022 में ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके आधार पर शुक्रवार को घैला पुल के पास से सीतापुर रेउसा निवासी बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य कुमार मिश्र को पकड़ा गया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.