लखनऊः शहर के सआदतगंज मे तैनात दो सिपाहियों पर ताल कटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों का आरोप है कि घर मे साथ में सोई बेटी के गायब होने पर खोजबीन की तो वह मुहल्ले में ही किराए के मकान में रह रहे सिपाही के कमरे में मिली. इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पिता की शिकायत के बाद दो सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी सिपाही नकुल को निलंबित कर गुपचुप तरीके से जेल भेज दिया गया.
लखनऊ के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा के पिता के मुताबिक शनिवार सुबह पांच बजे के करीब उनकी 13 वर्षीय बेटी संदिग्ध हालात में लापता हो गई. कक्षा आठ में पढ़ने वाली बेटी के गायब होने पर उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच बेटी पड़ोस में रहने वाले सिपाही नकुल के घर में होने की जानकारी हुई, जो पहले से बेटी पर नजर रखे था. घर का दरवाजा खटखटाने पर उसके साथी हाकिम ने दरवाजा खोला. घर के अंदर जाते ही देखा तो बदहवास हालत में बेटी बैठी मिली. सिपाही को पकड़ने की कोशिश की तो उसने मारपीट की और धक्का देकर भाग गया. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे जहां काफी देर तक कार्रवाई नहीं हुई. गुस्साए परिजनो ने थाने में जमकर हंगामा किया.
जानकारी होने पर ज़िम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर सआदतगंज थाने में तैनात सिपाही नुकुल पर नाबलिग बच्ची को बहला फुसलकार ले जाने के मामले में ताल कटोरा थाने पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर दर्ज होने के बाद सिपाही नकुल को निलंबित कर दिया गया. साथ ही गिरफ्तार कर गुपचुप तरीक़े से जेल भेज दिया गया. वही दूसरे आरोपी सिपाही के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी. डीसीपी राहुल राज ने बताया कि जानकारी होने पर दो सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज कर सिपाही नकुल को निलबिंत कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः संघमित्रा व पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को कोर्ट ने किया तलब, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ेंः कानपुर में छात्रा को जबरदस्ती घर बुलाकर किया रेप, रिपोर्ट दर्ज