लखनऊ: राजधानी में 20 जून को बिन्दौवा में रेलवे ट्रैक के पास मिले मजदूर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में मृतक मजदूर के फूफा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के डेहवा निवासी नंद किशोर का बेटा आकाश अहमदपुर खालसा में अपने फूफा शिवराज के यहां रहकर मजदूरी करता था. 20 जून को आकाश जख्मी हालत में बिन्दौवा के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक मजदूर के पिता नंद किशोर ने पुलिस में शिवराज और उसके बेटे अमन पर आकाश की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी हालत में रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी.
एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह ने बताया कि मृतक आकाश अपने फूफा शिवराज के घर पर ही रह रहा था. इसी दौरान उसका आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध हो गए. मामले की जानकारी आरोपी शिवराज और उसके बेटे को हो गई. इसी दौरान आरोपियों ने 19 जून को उसे रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर लहूलुहान हालत में उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया. घायल को इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया था. यहां चिकित्सकों ने घायल को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की है.