ETV Bharat / state

अगले महीने शादी के लिए रखे थे जेवर व नकदी, FIR को लेकर पीड़ित ने पुलिस पर लगाए यह आरोप - पीजीआई थाना क्षेत्र

राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक घर में बंद मकान (Jewelery and cash kept for wedding) में धावा बोल दिया. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने छह लाख की नकदी व पांच लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 6:59 PM IST

पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर सात में एक घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिये. घटना के वक्त मकान में कोई नहीं था. जानकारी के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी सेक्टर सात में एक घर लाखों रुपये की चोरी हो गई. पीड़ित नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 'वह बहन पूजा और जीजा अवनीस के मकान में रहता है. जीजा सेना में हैं. इस समय अंबाला में तैनात हैं. 25 तारीख को बहन को छपरा छोड़ने गया था, जब 27 की सुबह वापस लौटा तो देखा बाहर का दरवाजा बंद था और अंदर के सभी ताले टूटे पड़े थे. अलमारी में रखे 6 लाख नगद व 5 लाख से अधिक जेवरात गायब थे. अगले महीने मेरी शादी है उसी के लिए नगदी व जेवरात इकट्ठा किए गए थे, इसमें से कुछ जेवरात बहन के भी थे.'

उन्होंने बताया कि 'घटना की सूचना तुरंत 112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज साउथ सिटी पहुंचे, उनसे भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कहा कि नगदी और जेवरात को तहरीर में कम दर्शाइए तभी मुकदमा लिखा जाएगा. पीड़ित का आरोप है कि जब इस तरह पुलिस करेगी तो आगे खुलासा कैसे होगा.' इस मामले में पीड़ित ने कई अधिकारी को जानकारी दी है.

इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद तिवारी का कहना है कि 'पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : चोरी के पैसों से चोर बनवा रहा था आलीशान घर, पार्टनर ज्वेलर्स के साथ हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बंद मकान से ताला तोड़ लोहे की खिड़की और सामान उड़ा ले गए चोर

पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर सात में एक घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिये. घटना के वक्त मकान में कोई नहीं था. जानकारी के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी सेक्टर सात में एक घर लाखों रुपये की चोरी हो गई. पीड़ित नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 'वह बहन पूजा और जीजा अवनीस के मकान में रहता है. जीजा सेना में हैं. इस समय अंबाला में तैनात हैं. 25 तारीख को बहन को छपरा छोड़ने गया था, जब 27 की सुबह वापस लौटा तो देखा बाहर का दरवाजा बंद था और अंदर के सभी ताले टूटे पड़े थे. अलमारी में रखे 6 लाख नगद व 5 लाख से अधिक जेवरात गायब थे. अगले महीने मेरी शादी है उसी के लिए नगदी व जेवरात इकट्ठा किए गए थे, इसमें से कुछ जेवरात बहन के भी थे.'

उन्होंने बताया कि 'घटना की सूचना तुरंत 112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज साउथ सिटी पहुंचे, उनसे भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कहा कि नगदी और जेवरात को तहरीर में कम दर्शाइए तभी मुकदमा लिखा जाएगा. पीड़ित का आरोप है कि जब इस तरह पुलिस करेगी तो आगे खुलासा कैसे होगा.' इस मामले में पीड़ित ने कई अधिकारी को जानकारी दी है.

इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद तिवारी का कहना है कि 'पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : चोरी के पैसों से चोर बनवा रहा था आलीशान घर, पार्टनर ज्वेलर्स के साथ हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बंद मकान से ताला तोड़ लोहे की खिड़की और सामान उड़ा ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.