ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद पति ने दे दी जान, बड़े भाई का आरोप- पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के काल्ली पश्चिम में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जान (Lucknow youth suicide) दे दी. भाई ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

े्प
ि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:14 AM IST

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कटे भीट, कल्ली पश्चिम में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक के भाई का आरोप है कि कल्ली पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल की लापरवाही की वजह से ही उसके भाई ने आत्महत्या की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

पीजीआई इलाके के कटे भीट, कल्ली पश्चिम निवासी 35 वर्षीय सुधीर कुमार मौर्य चालक था. उसके परिवार में पत्नी आरती के अलावा दो बेटे कृष्णा और सोना हैं. सुधीर के बड़े भाई रमाकांत मौर्य ने बताया कि रविवार की शाम को सुधीर और उसकी पत्नी में विवाद हुआ था. सुधीर ने आरती के साथ मारपीट की थी. गुस्से में पति की शिकायत लेकर आरती बच्चों के साथ कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी चली गई थी. वहां मौजूद कांस्टेबल न मौके पर गया, और न ही सुधीर को चौकी बुलाया. इसी बीच सुधीर मौर्य ने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

रमाकांत का आरोप है कि पुलिस उसके भाई को चौकी बुलाकर पूछताछ करती तो विवाद का सच सामने आ जाता. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अवसाद में आकर उसके भाई ने जान दे दी. वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि घटना संज्ञान में है. मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जेल में दिल का दौरा पड़ने से उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की मौत, अतीक के परिवार को पहुंचाता था लाखों की मदद

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कटे भीट, कल्ली पश्चिम में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक के भाई का आरोप है कि कल्ली पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल की लापरवाही की वजह से ही उसके भाई ने आत्महत्या की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

पीजीआई इलाके के कटे भीट, कल्ली पश्चिम निवासी 35 वर्षीय सुधीर कुमार मौर्य चालक था. उसके परिवार में पत्नी आरती के अलावा दो बेटे कृष्णा और सोना हैं. सुधीर के बड़े भाई रमाकांत मौर्य ने बताया कि रविवार की शाम को सुधीर और उसकी पत्नी में विवाद हुआ था. सुधीर ने आरती के साथ मारपीट की थी. गुस्से में पति की शिकायत लेकर आरती बच्चों के साथ कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी चली गई थी. वहां मौजूद कांस्टेबल न मौके पर गया, और न ही सुधीर को चौकी बुलाया. इसी बीच सुधीर मौर्य ने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

रमाकांत का आरोप है कि पुलिस उसके भाई को चौकी बुलाकर पूछताछ करती तो विवाद का सच सामने आ जाता. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अवसाद में आकर उसके भाई ने जान दे दी. वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि घटना संज्ञान में है. मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जेल में दिल का दौरा पड़ने से उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की मौत, अतीक के परिवार को पहुंचाता था लाखों की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.