ETV Bharat / state

लिव इन पार्टनर युवती से दो साल तक रेप, बच्चा गिरवाया : दोबारा गर्भपात कराने का दबाव - लखनऊ की न्यूज हिंदी में

लखनऊ में दो साल तक युवती से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 9:16 AM IST

लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में शादी का झांसा देकर युवती से एक युवक ने 2 साल तक रेप किया. जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी कराया. पीड़िता जब दोबारा गर्भवती हुई तो आरोपी ने फिर गर्भपात करने का दबाव बनाया. इस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मोहनलालगंज पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के भटियारी इलाके की रहने वाली पीड़िता करीब 2 साल पहले युवती की जान पहचान पीजीआई इलाके ईश्वरी खेड़ा में रहने वाले शमशाद अली से हुई थी. पीड़िता के मुताबिक दोस्ती होने के बाद शमशाद अली के साथ मोहनलालगंज इलाके के एक गांव में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. युवती ने जब आरोपी शमशाद अली से शादी करने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा.


पीड़िता के मुताबिक शमशाद अली की भाभी ने पीड़िता को दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया. जब पीड़िता दोबारा गर्भवती हुई तो शमशाद ने फिर गर्भपात करने को कहा. पीड़ित युवती के मुताबिक वह दो महीने की गर्भवती है. उसकी शादी मैनपुरी जिले में हुई थी लेकिन बाद में तलाक हो गया. इसके बाद आरोपी शमशाद अली के संपर्क में आई. आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन में रहने लगा. अब वह शादी से आनाकानी कर रहा है.

पीड़िता ने मामले की शिकायत गुरुवार की पीजीआई पुलिस से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत की लेकिन मोहनलालगंज पुलिस ने भी कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता को थाने से दूसरे थाने का मामला कहकर टहला दिया. मामला अफसरों के संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी शमशाद और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में शादी का झांसा देकर युवती से एक युवक ने 2 साल तक रेप किया. जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी कराया. पीड़िता जब दोबारा गर्भवती हुई तो आरोपी ने फिर गर्भपात करने का दबाव बनाया. इस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मोहनलालगंज पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के भटियारी इलाके की रहने वाली पीड़िता करीब 2 साल पहले युवती की जान पहचान पीजीआई इलाके ईश्वरी खेड़ा में रहने वाले शमशाद अली से हुई थी. पीड़िता के मुताबिक दोस्ती होने के बाद शमशाद अली के साथ मोहनलालगंज इलाके के एक गांव में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. युवती ने जब आरोपी शमशाद अली से शादी करने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा.


पीड़िता के मुताबिक शमशाद अली की भाभी ने पीड़िता को दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया. जब पीड़िता दोबारा गर्भवती हुई तो शमशाद ने फिर गर्भपात करने को कहा. पीड़ित युवती के मुताबिक वह दो महीने की गर्भवती है. उसकी शादी मैनपुरी जिले में हुई थी लेकिन बाद में तलाक हो गया. इसके बाद आरोपी शमशाद अली के संपर्क में आई. आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन में रहने लगा. अब वह शादी से आनाकानी कर रहा है.

पीड़िता ने मामले की शिकायत गुरुवार की पीजीआई पुलिस से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत की लेकिन मोहनलालगंज पुलिस ने भी कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता को थाने से दूसरे थाने का मामला कहकर टहला दिया. मामला अफसरों के संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी शमशाद और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ये भी पढ़ेंः बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

Last Updated : Dec 18, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.