ETV Bharat / state

एएसपी के बेटे की मौत का मामलाः बेटे की खून से सनी कार को सपा नेता ने धुलवाकर छिपाया, गिरफ्तार, नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ भी FIR - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में एएसपी के बेटे नामिश की कार की टक्कर से मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी के सपा नेता पिता को गिरफ्तार किया है. सपा नेता पर बेटे के अपराध को छुपाने का आरोप है. वहीं, इस मामले में नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 1:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को अपने बेटे का अपराध छुपाने वाले पिता रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश को टक्कर मारने वाले सार्थक सिंह के पिता व समाजवादी पार्टी के नेता रविन्द्र सिंह की जिस एक्सयूवी से एक्सीडेंट हुआ था उसे धुलवाकर खून के दाग छुपाए गए थे. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह भी किया था. वहीं, नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv bharat
सपा नेता रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गुमराह करने के आरोप में किया गिरफ्तार.


डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोमती नगर विस्तार अंतर्गत जी 20 मार्ग पर एक एक्सयूवी 700 कार ने यूपी एसआईटी में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के दस वर्षीय बेटे नामिश को स्केटिंग प्रैक्टिस के दौरान टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के दौरान गाड़ी सपा नेता रविन्द्र सिंह का बेटा सार्थक सिंह ड्राइव कर रहा था जबकि सर्राफा व्यापारी अभिषेक वर्मा का बेटा देवश्री बगल में बैठा हुआ था. नामिश को टक्कर मारने के बाद सार्थक शहीद पथ से पॉलिटेक्निक होते हुए अपने घर चला गया था, जहां उसके पिता रविंद्र ने पहले तो गाड़ी को पूरी तरह धुलवाया और फिर उसे छुपा दिया.

गाड़ी की रफ्तार टेस्ट करने के चक्कर में मारी टक्कर
लखनऊ पुलिस ने एडिशनल एसपी के दस वर्षीय बेटे नामिश को टक्कर मारने का आरोपी एक्सयूवी सवार देव श्री मंगलवार सुबह शादी में शामिल होने लखनऊ आया. एक्सयूवी 700 लेकर अपने दोस्त सार्थक के साथ जी 20 रोड पहुंचा था. यहां देवश्री से गाड़ी को तेज भगाने की शर्त लगा कर शहीद पथ की ओर गया. लौटते समय रॉन्ग साइड पर सार्थक गाड़ी चलाते हुए लाया और स्केटिंग प्रैक्टिस कर रहे नामिश को टक्कर मारकर फरार हो गया था.

नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ FIR
एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. जनेश्वर मिश्र पार्क के स्थानीय दुकानदार की शिकायत पर गोमती नगर थाने में Awadh Academy Club के कोच दिव्यांश अरोड़ा और गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने IPC की धारा 268/336 और 283 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि बिना अनुमति के जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास वे स्केटिंग सिखा रहे थे. नामिश को गौरव स्केटिंग सिखा रहा था.



ये भी पढ़ेंः नामिश के लिए आज का दिन था बेहद खास, मां और दोस्तों को बतानी थी ऐसी बात, लेकिन...

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को अपने बेटे का अपराध छुपाने वाले पिता रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश को टक्कर मारने वाले सार्थक सिंह के पिता व समाजवादी पार्टी के नेता रविन्द्र सिंह की जिस एक्सयूवी से एक्सीडेंट हुआ था उसे धुलवाकर खून के दाग छुपाए गए थे. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह भी किया था. वहीं, नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv bharat
सपा नेता रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गुमराह करने के आरोप में किया गिरफ्तार.


डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोमती नगर विस्तार अंतर्गत जी 20 मार्ग पर एक एक्सयूवी 700 कार ने यूपी एसआईटी में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के दस वर्षीय बेटे नामिश को स्केटिंग प्रैक्टिस के दौरान टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के दौरान गाड़ी सपा नेता रविन्द्र सिंह का बेटा सार्थक सिंह ड्राइव कर रहा था जबकि सर्राफा व्यापारी अभिषेक वर्मा का बेटा देवश्री बगल में बैठा हुआ था. नामिश को टक्कर मारने के बाद सार्थक शहीद पथ से पॉलिटेक्निक होते हुए अपने घर चला गया था, जहां उसके पिता रविंद्र ने पहले तो गाड़ी को पूरी तरह धुलवाया और फिर उसे छुपा दिया.

गाड़ी की रफ्तार टेस्ट करने के चक्कर में मारी टक्कर
लखनऊ पुलिस ने एडिशनल एसपी के दस वर्षीय बेटे नामिश को टक्कर मारने का आरोपी एक्सयूवी सवार देव श्री मंगलवार सुबह शादी में शामिल होने लखनऊ आया. एक्सयूवी 700 लेकर अपने दोस्त सार्थक के साथ जी 20 रोड पहुंचा था. यहां देवश्री से गाड़ी को तेज भगाने की शर्त लगा कर शहीद पथ की ओर गया. लौटते समय रॉन्ग साइड पर सार्थक गाड़ी चलाते हुए लाया और स्केटिंग प्रैक्टिस कर रहे नामिश को टक्कर मारकर फरार हो गया था.

नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ FIR
एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश के स्केटिंग कोच के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. जनेश्वर मिश्र पार्क के स्थानीय दुकानदार की शिकायत पर गोमती नगर थाने में Awadh Academy Club के कोच दिव्यांश अरोड़ा और गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने IPC की धारा 268/336 और 283 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि बिना अनुमति के जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास वे स्केटिंग सिखा रहे थे. नामिश को गौरव स्केटिंग सिखा रहा था.



ये भी पढ़ेंः नामिश के लिए आज का दिन था बेहद खास, मां और दोस्तों को बतानी थी ऐसी बात, लेकिन...

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

Last Updated : Nov 23, 2023, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.