ETV Bharat / state

घर में रखे पटाखों से विस्फोट, कमरे व शौचालय की छत के उड़े परखच्चे, 50 मीटर तक फैला मलबा

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट (Firecrackers explode in house in Lucknow) हो गया. धमाके से घर और शौचालय की छत उड़ गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

Firecrackers explode in house in Lucknow
Firecrackers explode in house in Lucknow
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 8:26 PM IST

लखनऊ : नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में स्थित एक घर में रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि कमरे व शौचालय की छत के परखच्चे उड़ गए. आसमान में काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार फैल गया. छत का मलबा 50 मीटर तक फैल गया. पड़ोसियों के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं हैं. पड़ोसियों का आरोप है कि दीपावली पर तीन दिन के लिए ही पटाखा बिक्री का लाइसेंस मिलता है. इसके बावजूद घर में काफी तादाद में पटाखे स्टोर किए गए थे. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव फोर्स के साथ पहुंच गए. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट हुआ.

धमाके से पड़ोसियों की दीवारें भी चटक गईं.
धमाके से पड़ोसियों की दीवारें भी चटक गईं.

रविवार की दोपहर हादसा : नगराम के हरदोईया बाजार में मुनव्वर अपनी पत्नी परवीन व दो बेटियों के साथ रहता है. वह दीपावली पर लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने का काम करता है. मुनव्वर मौजूद समय में पजांब में सिलाई-कढ़ाई का काम कर रहा है. घर पर पत्नी परवीन समेत बेटियां रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दीवाली पर बिक्री से बचा माल मुनव्वर के घर पर काटन में रखा था. रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ उसके घर में विस्फोट हो गया. इससे उसके घर व शौचालय की छत समेत टीनशेड के परखच्चे उड़ गए. आसपास बने पड़ोसियो‌ के मकानों में दरारें आ गईं.

विस्फोट के बाद मलबा दूर तक फैल गया.
विस्फोट के बाद मलबा दूर तक फैल गया.

बम निरोधक दस्ते ने भी की जांच : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया धमाका इतना तेज था कि आसमान में काफी ऊंचाई तक धुंए का गुब्बार नजर आने लगा था. विस्फोट के चलते पड़ोसी दहशत में आ गए. हालांकि इससे कोई जख्मी नहीं हुआ. इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बम निरोधक दस्ते ने भी देर शाम पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की. डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस की जांच में आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट होने की बात आई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा था. रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट का कारण सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें : JEE की तैयारी कर रही छात्रा की खंभे के करंट से मौत

ऑनलाइन रिव्यू देकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में डूबे 55 लाख

लखनऊ : नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में स्थित एक घर में रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि कमरे व शौचालय की छत के परखच्चे उड़ गए. आसमान में काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार फैल गया. छत का मलबा 50 मीटर तक फैल गया. पड़ोसियों के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं हैं. पड़ोसियों का आरोप है कि दीपावली पर तीन दिन के लिए ही पटाखा बिक्री का लाइसेंस मिलता है. इसके बावजूद घर में काफी तादाद में पटाखे स्टोर किए गए थे. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव फोर्स के साथ पहुंच गए. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट हुआ.

धमाके से पड़ोसियों की दीवारें भी चटक गईं.
धमाके से पड़ोसियों की दीवारें भी चटक गईं.

रविवार की दोपहर हादसा : नगराम के हरदोईया बाजार में मुनव्वर अपनी पत्नी परवीन व दो बेटियों के साथ रहता है. वह दीपावली पर लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने का काम करता है. मुनव्वर मौजूद समय में पजांब में सिलाई-कढ़ाई का काम कर रहा है. घर पर पत्नी परवीन समेत बेटियां रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दीवाली पर बिक्री से बचा माल मुनव्वर के घर पर काटन में रखा था. रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ उसके घर में विस्फोट हो गया. इससे उसके घर व शौचालय की छत समेत टीनशेड के परखच्चे उड़ गए. आसपास बने पड़ोसियो‌ के मकानों में दरारें आ गईं.

विस्फोट के बाद मलबा दूर तक फैल गया.
विस्फोट के बाद मलबा दूर तक फैल गया.

बम निरोधक दस्ते ने भी की जांच : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया धमाका इतना तेज था कि आसमान में काफी ऊंचाई तक धुंए का गुब्बार नजर आने लगा था. विस्फोट के चलते पड़ोसी दहशत में आ गए. हालांकि इससे कोई जख्मी नहीं हुआ. इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बम निरोधक दस्ते ने भी देर शाम पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की. डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस की जांच में आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट होने की बात आई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा था. रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट का कारण सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें : JEE की तैयारी कर रही छात्रा की खंभे के करंट से मौत

ऑनलाइन रिव्यू देकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में डूबे 55 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.