लखनऊ : नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में स्थित एक घर में रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि कमरे व शौचालय की छत के परखच्चे उड़ गए. आसमान में काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार फैल गया. छत का मलबा 50 मीटर तक फैल गया. पड़ोसियों के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं हैं. पड़ोसियों का आरोप है कि दीपावली पर तीन दिन के लिए ही पटाखा बिक्री का लाइसेंस मिलता है. इसके बावजूद घर में काफी तादाद में पटाखे स्टोर किए गए थे. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव फोर्स के साथ पहुंच गए. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट हुआ.
रविवार की दोपहर हादसा : नगराम के हरदोईया बाजार में मुनव्वर अपनी पत्नी परवीन व दो बेटियों के साथ रहता है. वह दीपावली पर लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने का काम करता है. मुनव्वर मौजूद समय में पजांब में सिलाई-कढ़ाई का काम कर रहा है. घर पर पत्नी परवीन समेत बेटियां रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दीवाली पर बिक्री से बचा माल मुनव्वर के घर पर काटन में रखा था. रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ उसके घर में विस्फोट हो गया. इससे उसके घर व शौचालय की छत समेत टीनशेड के परखच्चे उड़ गए. आसपास बने पड़ोसियो के मकानों में दरारें आ गईं.
बम निरोधक दस्ते ने भी की जांच : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया धमाका इतना तेज था कि आसमान में काफी ऊंचाई तक धुंए का गुब्बार नजर आने लगा था. विस्फोट के चलते पड़ोसी दहशत में आ गए. हालांकि इससे कोई जख्मी नहीं हुआ. इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बम निरोधक दस्ते ने भी देर शाम पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की. डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस की जांच में आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट होने की बात आई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा था. रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट का कारण सामने आ पाएगा.
यह भी पढ़ें : JEE की तैयारी कर रही छात्रा की खंभे के करंट से मौत
ऑनलाइन रिव्यू देकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में डूबे 55 लाख