ETV Bharat / state

Crime News : बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से घर पहुंचे बुजुर्ग से लूट, मु्कदमा दर्ज

राजधानी के मलिहाबाद में मंगलवार को एक बुजुर्ग से लूट की घटना का मामला सामने आया है. पीड़ित बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से घर जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:49 AM IST

लखनऊ : मलिहाबाद में मंगलवार को एक बुजुर्ग से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से घर पहुंचते ही बुजुर्ग से बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल में टंगा बैग लूट लिया और फरार हो गये. थक हार कर थाने पहुंचे बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि 'लखनऊ मलिहाबाद कस्बे के मोहल्ला मिर्जागंज निवासी बुजुर्ग श्याम लाल कनौजिया मंगलवार को दोपहर बाद साइकिल से नकदी निकालने बैंक गये थे. उन्होंने बैंक से 45 हजार की नकदी निकाली और उसे एक झोले में रखकर साइकिल में टांग लिया और अपने घर के लिए निकल पड़े. बुजुर्ग को इस तरह से नकदी ले जाते देख वहीं से बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पीछे लग गए, जिन्होंने श्यामलाल के घर पहुंचते ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.' पीड़ित श्यामलाल ने बताया कि 'गली में मुड़ते ही उनके पीछे बाइक मुड़ी, उन्होंने समझा कोई होगा. वह जैसे ही घर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के पास से ही बाइक को मोड़ लिया. वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने साइकिल से झोला निकाला और भागने लगा. उन्होंने बताया कि झोला निकालते ही उन्होंने उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया, मगर दोनों फरार हो गये. दोनों बदमाश नीले रंग की शर्ट पहने थे और जो बाइक चला रहा था उसने हेलमेट लगा रखा था.'


थाना प्रभारी मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 'पीड़ित बुज़ुर्ग की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक सवारों की तलाश में सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : रेड हैट संग सीएसजेएमयू का करार, आधुनिक तकनीकों से पारंगत होंगे आईटी के छात्र

लखनऊ : मलिहाबाद में मंगलवार को एक बुजुर्ग से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से घर पहुंचते ही बुजुर्ग से बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल में टंगा बैग लूट लिया और फरार हो गये. थक हार कर थाने पहुंचे बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि 'लखनऊ मलिहाबाद कस्बे के मोहल्ला मिर्जागंज निवासी बुजुर्ग श्याम लाल कनौजिया मंगलवार को दोपहर बाद साइकिल से नकदी निकालने बैंक गये थे. उन्होंने बैंक से 45 हजार की नकदी निकाली और उसे एक झोले में रखकर साइकिल में टांग लिया और अपने घर के लिए निकल पड़े. बुजुर्ग को इस तरह से नकदी ले जाते देख वहीं से बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पीछे लग गए, जिन्होंने श्यामलाल के घर पहुंचते ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.' पीड़ित श्यामलाल ने बताया कि 'गली में मुड़ते ही उनके पीछे बाइक मुड़ी, उन्होंने समझा कोई होगा. वह जैसे ही घर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के पास से ही बाइक को मोड़ लिया. वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने साइकिल से झोला निकाला और भागने लगा. उन्होंने बताया कि झोला निकालते ही उन्होंने उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया, मगर दोनों फरार हो गये. दोनों बदमाश नीले रंग की शर्ट पहने थे और जो बाइक चला रहा था उसने हेलमेट लगा रखा था.'


थाना प्रभारी मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 'पीड़ित बुज़ुर्ग की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक सवारों की तलाश में सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : रेड हैट संग सीएसजेएमयू का करार, आधुनिक तकनीकों से पारंगत होंगे आईटी के छात्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.