लखनऊ : राजधानी लखनऊ में छात्रों के ऊपर गुटबाजी और रंगबाजी का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला जानकीपुरम थाना क्षेत्र का है. जहां पर अपनी बहन के साथ भवानी मार्केट में शॉपिंग करने आए एक नाबालिग को बीकेटी के एक कॉलेज में पढ़ने वाले दबंग छात्र अपनी कार में बैठा ले गए और मारपीट करने के बाद नाबालिग को वापस भवानी मार्केट में छोड़ गए.
पुलिस के अनुसार नाबालिग युवक अपनी बहन के साथ भवानी मार्केट में शॉपिंग करने आया था. इसी बीच बीकेटी क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्र कार से पहुंचे और नाबालिग को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र कॉलेज में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर किसी युवक को ढूंढ रहे थे. जिस नाबालिग को उन्होंने उठाकर अपनी गाड़ी में बिठाया उसकी शक्ल उस लड़के से मिलती है, जिसको आरोपी ढूंढ रहे थे. कार में बिठाने के बाद जब पता चला कि जिस लड़के को ढूंढा जा रहा है यह वो नहीं है तो आरोपी युवक उसे चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान नाबालिग के साथ मारपीट भी की गई.
एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. बीकेटी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले कुछ छात्र भवानी चौराहे पर एक नाबालिग युवक को अपनी कार में उठा कर ले गए थे. थोड़ी देर बाद नाबालिग को वापस भी छोड़ गए. जानकारी मिल रही है कि दोनों पक्ष के युवक नाबालिग हैं. घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. जांच में दोषी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल में घुसकर छात्रा से छेड़खानी
बंथरा स्थित एक इंटर कॉलेज में एक शोहदा स्कूल ड्रेस पहनकर कॉलेज में घुस गया और छात्रा से छेड़खानी की. यह देख कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बाउंड्री वॉल फांदकर भाग निकला. इस मामले में पीड़ित छात्रा के भाई ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही एससी /एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया है. बंथरा थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव ने बताया कि बंथरा स्थित एक स्कूल में घुसकर छात्रा से छेड़खानी के मामले में छात्र के भाई तहरीर पर अन्दपुर देव निवासी मोहित राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
संघर्ष के बाद की गई राजगीर मिस्त्री की हत्या
बिजनौर के चौधरी मोहल्ला निवासी रामप्रसाद (40) राजगीर मिस्त्री की हत्या पहले काफी संघर्ष हुआ था. ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई. क्योंकि मौके के हालात देखकर लग रहा था कि हत्यारों और रामप्रसाद के बीच काफी संघर्ष हुआ. तभी उसके कपड़े फटने के साथ ही उसके शरीर व चेहरे पर खरोंच के निशान आ गए. बताते हैं कि सोमवार तड़के करीब 4 बजे राम प्रसाद बिजनौर कस्बे में ही आयोजित मेले में अपने बच्चों को लेकर नौटंकी देखने गया. कुछ देर बाद बच्चों को वापस घर भेजकर खुद वहीं रुक गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे. तभी शौच के लिए निकले लोगों को बिजनौर और रहीमाबाद के बीच नाले के पास राम प्रसाद का शव पड़ा होने की सूचना दी. यह खबर मिलते ही बिजनौरवासियों के साथ रामप्रसाद के परिजन भी वहां पहुंचे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह और एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी ने जायजा लिया. इस मामले में राम प्रसाद की पत्नी गायत्री ने मुकेश के ऊपर हत्या करने का संदेह जताते हुए बिजनौर थाने में तहरीर दी है. राम प्रसाद के परिवार में उसकी पत्नी गायत्री के अलावा बेटी माही (15), बेटा प्रिंस (13) और तनिश (11) है. बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा का कहना है कि गायत्री की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है.
Crime News : शौक पूरा करने के लिए चुराते थे महंगी कारें, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार