ETV Bharat / state

आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में सर्वेश का शतक - सर्वेश राजभर

बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग के मैच में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) को 46 रनों से मात दी. मैन ऑफ द मैच सर्वेश राजभर चुने गए. आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में सर्वेश राजभर (119) ने शतक जड़ा और बंशराज रावत ने 5 विकेट चटकाए.

etv bharat
सर्वेश
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:21 PM IST

लखनऊ : बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग के मैच में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) को 46 रनों से मात दी. मैन ऑफ द मैच सर्वेश राजभर चुने गए. आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में सर्वेश राजभर (119) ने शतक जड़ा और बंशराज रावत ने 5 विकेट चटकाए. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज हिमांशु सिंह बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. उन्हें जमाल काजिम की गेंद पर अलीश ने कैच लपक कर आउट किया.

सर्वेश राजभर ने खेली शतकीय पारी

सर्वेश राजभर ने 114 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के से 119 रन की शतकीय पारी खेली. आदित्य यादव ने 42 गेंदों पर 6 चौके से 40 रन और गुरवीर सिंह ने 27 रन बनाए. अभय द्विवेदी ने 38 गेंद पर 8 चौके से 50 रन बनाए. एलआरसी से गेंदबाजी में जमाल काजिम, मो.फरहान खान व मो.आमिर को एक-एक विकेट मिले.


लखनऊ रिक्रिएशन क्लब को 46 रन से दी मात

जवाब में एलआरसी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.2 ओवर में 207 रन ही बना सकी. टीम के लिए मो.आमिर (35 रन, 53 गेंद, 2 चौके, एक छक्के) व जमाल काजिम (78 रन, 71 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सलमान रिजवी ने 32 गेंदों पर 1 चौके व 3 छक्के से 43 रन बनाए.


बंशराज रावत ने की शानदार गेंदबाजी

वहीं मो.आमिर ने 35 रन और राज सिंह ने 17 रन का योगदान दिया. लेकिन टीम जीत के लिए जरूरी रनों के लक्ष्य से दूर रही. आरईपीएल क्रूसेडर्स से बंशराज रावत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

लखनऊ : बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग के मैच में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) को 46 रनों से मात दी. मैन ऑफ द मैच सर्वेश राजभर चुने गए. आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में सर्वेश राजभर (119) ने शतक जड़ा और बंशराज रावत ने 5 विकेट चटकाए. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज हिमांशु सिंह बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. उन्हें जमाल काजिम की गेंद पर अलीश ने कैच लपक कर आउट किया.

सर्वेश राजभर ने खेली शतकीय पारी

सर्वेश राजभर ने 114 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के से 119 रन की शतकीय पारी खेली. आदित्य यादव ने 42 गेंदों पर 6 चौके से 40 रन और गुरवीर सिंह ने 27 रन बनाए. अभय द्विवेदी ने 38 गेंद पर 8 चौके से 50 रन बनाए. एलआरसी से गेंदबाजी में जमाल काजिम, मो.फरहान खान व मो.आमिर को एक-एक विकेट मिले.


लखनऊ रिक्रिएशन क्लब को 46 रन से दी मात

जवाब में एलआरसी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.2 ओवर में 207 रन ही बना सकी. टीम के लिए मो.आमिर (35 रन, 53 गेंद, 2 चौके, एक छक्के) व जमाल काजिम (78 रन, 71 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सलमान रिजवी ने 32 गेंदों पर 1 चौके व 3 छक्के से 43 रन बनाए.


बंशराज रावत ने की शानदार गेंदबाजी

वहीं मो.आमिर ने 35 रन और राज सिंह ने 17 रन का योगदान दिया. लेकिन टीम जीत के लिए जरूरी रनों के लक्ष्य से दूर रही. आरईपीएल क्रूसेडर्स से बंशराज रावत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.