लखनऊः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में पूनम रावत के शतक लगाने के बावजूद भारतीय टीम हार गई. वहीं मैच हारने के साथ ही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी भारत ने गंवा दी. दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज के तीन मैच जीत चुकी है. वहीं भारत के लिए आज टीम में झूलन गोस्वामी को ना खिलाना टीम को भारी पड़ गया. अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारतीय टीम ने 266 रन बनाए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 3 विकेट खोकर 269 रन बना दिए. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हाईएस्ट चेजिंग का रिकॉर्ड भी बनाया.
काम न आया पूनम रावत का शतक
भारत में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 266 रन बनाए. इसमें पूनम रावत ने शानदार 104 रन बनाए. वहीं हरमनप्रीत ने भी 33 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेली. 266 रन का एक अच्छा स्कोर देने के बावजूद लचर गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम हार गई.
लचर गेंदबाजी से हारी भारतीय टीम
भारत की हार के पीछे कमजोर गेंदबाजी एक बड़ा कारण है. आज भारतीय टीम में दो परिवर्तन किए गए थे. इनमें एक बल्लेबाज के रूप में परिवर्तन किया गया तो वहीं झूलन गोस्वामी की जगह राधा यादव को मैच में जगह दी गई. गेंदबाज राधा यादव कोई कमाल नहीं कर सकीं. उन्होंने 9.4 ओवर में 68 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं ले सकीं. जबकि मानसी, राजेश्वरी और हरमनप्रीत ने एक-एक विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीतकर बनाया रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका ने इकाना स्टेडियम में 267 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा रन के स्कोर का पीछा करने का रिकॉर्ड भी बनाया. इसके पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम रहा है. इंग्लैंड की टीम ने 2016 में 263 रन के स्कोर का पीछा करके यह रिकॉर्ड बनाया था.
टॉस जीतो-मैच जीतो हुआ सच साबित
अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आज चौथा मैच खेला गया. टास जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया और अंततः जीत भी दर्ज की. अब तक के 4 मैचों में एक बात बिल्कुल सच साबित हुई है कि स्टेडियम में जिस टीम ने भी टॉस जीता है, मैच उसी ने जीता है. 4 मैचों में से तीन में टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता जिसकी बदौलत तीनों मैच में उसने जीत दर्ज की. भारत केवल दूसरे मैच में टॉस जीत सका और जीत भी उसी मैच में भारत को मिली थी.