लखनऊ : लखनऊ (सीएएल) के क्लब व यूनिट के नवीनीकरण प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी. इस प्रक्रिया को 12 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के कारण सीएएल ने नवीनीकरण प्रक्रिया रोक दिया गया था. सीएएल के सचिव के एम खान ने बताया कि बीबीडी अकादमी सीएएल के ऑफिस कार्यालय में संघ के संयुक्त सचिव एमएल मिश्रा से मिलकर सत्र 2020-21 के लिए फार्म ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक मार्च से क्रिकेटरों को रजिस्ट्रेशन कार्ड भी दिए जाएंगे.
क्रिकेटरों को एक मार्च से मिलेंगे रजिस्ट्रेशन कार्ड
राजधानी में सीएएल से एफिलेटेड 125 क्रिकेट क्लब हैं. इसके अलावा अकादमी के अन्य यूनिट हैं. हालांकि क्लब व यूनिट का आमतौर पर नवीनीकरण अगस्त महीने में होता है, लेकिन कोरोना काल के चलते खेल गतिविधियां बंद हो गई थीं. जिसके कारण दोबारा क्रिकेट गतिविधियों को बीते माह शुरू से कर दिया गया है. इसके साथ ही क्लब नवीनीकरण की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है. क्लब या यूनिट को साल भर के नवीनीकरण के लिए 1500 रुपये देने होंगे, जबकि क्रिकेटरों के पंजीकरण के लिए 100 रुपये की फीस तय की गई है.
अंडर-19 क्रिकेट टीम का फाइनल ट्रायल 13 जनवरी से शुरू
लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएल) ने लखनऊ की अंडर-19 क्रिकेट टीम का अंतिम दौर का ट्रायल 13 जनवरी से शुरू किया जाएगा. अखिलेश दास स्टेडियम पर यह ट्रायल सुबह 9ः30 बजे से होगा. इसमें सबसे ज्यादा होड़ बल्लेबाजों के बीच रहेगी. जबकि इसके बाद, तेज और स्पिन गेंदबाजों के अलावा विकेटकीपरों का भी नंबर है.