ETV Bharat / state

अंडर-19 ट्रायल मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम - लखनऊ में क्रिकेट मैच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) की ओर से अंडर-19 ट्रायल मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में अस्करी हसन इलेवन और असद अंसारी इलेवन ने जीत दर्ज की.

अंडर-19 ट्रायल मैच
अंडर-19 ट्रायल मैच
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:28 AM IST

लखनऊ: उदीयमान खिलाड़ियों ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) द्वारा आयोजित अंडर-19 ट्रायल मैच में बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी का भी लोहा मनवाया. दो दिवसीय इन मैचों में अस्करी हसन इलेवन और असद अंसारी इलेवन ने जीत दर्ज की. अखिलेश दास स्टेडियम पर अस्करी हसन इलेवन ने 70 रन से जीत हासिल की.

अस्करी हसन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 ओवर में नौ विकेट पर 316 रन बनाए. आर्यन क्षितिज (101 रन, 183 गेंद, 16 चौके) ने शतक जड़ा. अपूर्व सिंह (48 रन, 74 गेंद, 7 चौके, एक छक्का), विनायक सिंह (39) और विश्वजीत मिश्रा (31) ने भी उम्दा पारी खेली.

रोहित चतुर्वेदी इलेवन से विजय राज्यवर्द्धन ने तीन जबकि रोहित द्विवेदी और अनुभव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में रोहित चतुर्वेदी इलेवन की टीम 55.2 ओवर में 246 रन पर सिमट गयी. अंश यादव (99 रन, 100 गेंद, 14 चौके, तीन छक्के) एक रन से शतक से चूके. नमन तिवारी (57 रन, 97 गेंद, 11 चौके) ने अर्धशतक जड़ा. अस्करी हसन इलेवन से मोहम्मद जमशेद आलम और सोनेन्द्र त्रिपाठी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मिलन यादव ने दो विकेट लिए.

असद अंसारी इलवेन ने धीरेंद्र चतुर्वेदी इलेवन को 102 रन से मात

इकाना बी स्टेडियम पर असद अंसारी इलवेन ने धीरेंद्र चतुर्वेदी इलेवन को 102 रन से मात दी. असद अंसारी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 ओवर में नौ विकेट पर 294 रन बनाये. शिवांश कपूर (नाबाद 98 रन, 132 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) के बाद आकर्ष गुप्ता (55 रन, 101 गेंद, 9 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली. धीरेंद्र चतुर्वेदी इलेवन से प्रिंस मौर्या ने 18 ओवर में पांच मेडन के साथ 47 रन देकर चार जबकि मोहम्मद हाशिम ने दो विकेट झटके. जवाब में धीरेंद्र चतुर्वेदी इलेवन की टीम 41 ओवर में 192 रन बना सकी.

सौमिल दास (48 रन, 57 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) और शौर्य सिंह (नाबाद 42 रन, 41 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारी खेली. असद अंसारी इलेवन से माज जहीर और लव सिंह ने तीन-तीन जबकि रंजीत गौतम ने दो विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.