लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. वहीं, श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की लाइन लग रही है. राजधानी में भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए टोकन बांटे जा रहे हैं. लखनऊ के भैंसा कुंड बैकुंठ धाम, गुलाला घाट पर बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इन घाटों के चारों तरफ से टिन शेड से घेरना शुरू कर दिया है.
देर रात्रि वायरल हुआ था वीडियो
राजधानी लखनऊ के श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में जलती चिताओं का वीडियो बुधवार देर रात्रि वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी श्मशान घाटों के चारों तरफ से टिन शेड घेरना शुरू कर दिया है, जिससे कि इस तरह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न होने पाए. हालांकि इस बारे में न तो जिला प्रशासन का अधिकारी और न ही नगर निगम का अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है.
भैंसा कुंड पर लगाया प्रवेश निषेध का बोर्ड
लखनऊ नगर निगम अपनी गलतियों को छुपाने के लिए श्मशान घाटों पर प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा दिया है. इसके साथ ही इन बोर्डों पर यह भी लिखा है कि यदि कोई बिना कारण के घाटों पर प्रवेश करता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा. वहीं, बोर्ड लगाए जाने के सवाल पर नगर निगम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बच रहा है.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में बड़ी संख्या में श्मशान घाट पहुंच रहे शव, नहीं मिल रही लकड़ियां
श्मशान घाटों पर अव्यवस्था
बता दें कि लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में न तो बेड खाली है और ना ही वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. इसके अलावा मरीजों को एंबुलेंस तक नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण लगातार बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं और इन लोगों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लाया जा रहा है, जहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार है. नगर निगम व जिला प्रशासन भले ही इन घाटों पर लकड़ियों की उपलब्धता का दावा कर रहा है, लेकिन अंतिम संस्कार कराने आने वाले लोगों को लकड़ियों की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ रही है.