लखनऊ: राजधानी में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश से जुड़ा मुद्दा है. अगर इस तरह का कोई भी मुद्दा हो तो सभी पार्टियों की एक कमेटी बनानी चाहिए. कमेटी में प्रस्ताव आना चाहिए, जिसमें सभी दलों के नेताओं की हिस्सेदारी होनी चाहिए.
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि इसमें जनता की सहभागिता भी होनी चाहिए साथ ही जनता के भी सुझाव आने चाहिए. जब सारी पार्टियों के साथ ही जनता के कुछ वर्ग के लोगों के सुझाव आ जाएं, तभी कोई निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस डिक्टेटरशिप की भावना से काम करना चाह रही है, वह गलत है. सारी भावनाएं एक साथ आ जाएं तभी कोई निर्णय लेना चाहिए.