ETV Bharat / state

कौशांबी में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में आई दरार, CMO ने दिए जांच के आदेश - नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्धघाटन

कौशांबी में हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्धघाटन किया गया था. लेकिन ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में दरार आ गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:47 PM IST

कौशांबी: सिराथू तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित नरसिंगपुर कछुआ गांव में काफी जद्दोजेहद के बाद ट्रामा सेंटर बनना शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होगा और उन्हें बेहतर इलाज मिल सकेगा. लेकिन अब आलम यह है कि नवनिर्मित ट्रामा सेंटर अभी चालू भी नहीं हुआ है कि इसकी बिल्डिंग में दरार आने लगी है. जबकि इस ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग का उद्घाटन हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था. मामले का सज्ञान लेते हुए सीएमओ ने सम्बंधित ठेकेदार को बिल्डिंग तत्काल रूप से ठीक कराने के निर्देश जारी किए है.

जानकारी देते हुए सीएमओ पुष्पेंद्र कुमार

दरअसल, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा इस ट्रामा सेंटर का निर्माण 210.92 लाख रुपये की लागत से कुछ माह पहले किया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 7 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसका लोकार्पण किया था. लोकार्पण के बाद से क्षेत्रीय लोगों में एक आस जगी थी कि लोगों को जल्द ही उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया होंगी. लेकिन महज कुछ महीनों में ही बिल्डिंग में दरार आने लगी है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

सीएमओ पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि वह स्वयं ट्रामा सेंटर में आई दीवारों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही उन्होंने राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ को पत्र लिखकर बिल्डिंग जल्द से जल्द सही कराने का निर्देश दिया है, जिससे कि ट्रामा सेंटर जल्द से जल्द चालू किया जा सके और लोगों को सुविधाएं मिले.

कौशांबी: सिराथू तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित नरसिंगपुर कछुआ गांव में काफी जद्दोजेहद के बाद ट्रामा सेंटर बनना शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होगा और उन्हें बेहतर इलाज मिल सकेगा. लेकिन अब आलम यह है कि नवनिर्मित ट्रामा सेंटर अभी चालू भी नहीं हुआ है कि इसकी बिल्डिंग में दरार आने लगी है. जबकि इस ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग का उद्घाटन हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था. मामले का सज्ञान लेते हुए सीएमओ ने सम्बंधित ठेकेदार को बिल्डिंग तत्काल रूप से ठीक कराने के निर्देश जारी किए है.

जानकारी देते हुए सीएमओ पुष्पेंद्र कुमार

दरअसल, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा इस ट्रामा सेंटर का निर्माण 210.92 लाख रुपये की लागत से कुछ माह पहले किया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 7 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसका लोकार्पण किया था. लोकार्पण के बाद से क्षेत्रीय लोगों में एक आस जगी थी कि लोगों को जल्द ही उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया होंगी. लेकिन महज कुछ महीनों में ही बिल्डिंग में दरार आने लगी है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

सीएमओ पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि वह स्वयं ट्रामा सेंटर में आई दीवारों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही उन्होंने राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ को पत्र लिखकर बिल्डिंग जल्द से जल्द सही कराने का निर्देश दिया है, जिससे कि ट्रामा सेंटर जल्द से जल्द चालू किया जा सके और लोगों को सुविधाएं मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.