लखनऊ: राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में काफी दहशत है. ऐसे में हर कोई कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराकर खुद को इस महामारी से बचाना चाहता है. 18 से 44 वर्ष के लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार से प्रदेश के 11 और जनपदों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. जिसके लिए 15 मई तक के लिए स्लॉट फुल हो चुका है. ऐसे में अब लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं.
18 जनपदों में 15 मई तक वैक्सीनेशन का स्लॉट फुल
उत्तर प्रदेश में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के पांचवें चरण को सोमवार से और विस्तार दिया गया. इसमें नोएडा के अलावा राज्य के सभी नगर निगमों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाएगा. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक सभी 18 जनपदों में 15 मई तक वैक्सीनेशन का स्लॉट फुल हो गया है. अब पंजीकृत लोगों का वैक्सीन लगेगी. इसके बाद दोबारा पोर्टल ऑन किया जाएगा.
सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण से बुजुर्ग परेशान
पहले कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए बुजुर्गों का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण हो रहा था. लेकिन, अब ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिया गया है. यह सुविधा बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे