लखनऊ : राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों और आला अधिकारियों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संस्थान के कुलपति, रजिस्ट्रार और सीएमएस के बाद अब केजीएमयू के प्रति कुलपति डॉ. जीपी सिंह और पैरामेडिकल संकाय के डीन डॉक्टर विनोद जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल दोनों आइसोलेशन में हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले एक हफ्ते से प्रशासन के कई अधिकारियों और डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. रविवार को केजीएमयू के प्रति कुलपति प्रोफेसर जीपी सिंह और पैरामेडिकल संकाय के डीन डॉ. विनोद जैन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही एनाटॉमी विभाग के एक डॉक्टर सहित कई अन्य कर्मियों की रिपोर्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार, प्रति कुलपति और डीन पैरामेडिकल में संक्रमण की पुष्टि हुई है. लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे डॉक्टर्स और अधिकारियों के बाद कुलपति डॉक्टर विपिन पुरी ने विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ की कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता जैन कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके बाद केजीएमयू के रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी, आईसीयू के विभागाध्यक्ष समेत कई अन्य डॉक्टरों और स्टाफ में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि पैरामेडिकल संकाय के डीन डॉ. विनोद जैन ही कोविड-19 के मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी दे रहे थे. उन्होंने कैंपस के डॉक्टर, नर्सेज और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है. इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स भी उनके संपर्क में आए हैं. डॉक्टर जैन ने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है. वहीं कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने विश्वविद्यालय के सभी डॉक्टरों और स्टाफ की कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दे दिए हैं. इन सबको मिलाकर केजीएमयू के लगभग 9000 स्टाफ की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी.