लखनऊ : कोरोना संक्रमितों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. सरकार के लगातार निर्देशों के बावजूद अधिकारी अस्पतालों में खाली बेड का ब्यौरा पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से मरीजों को समय पर बेड संबंधी जानकारी नहीं हो रही और वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
सीएम ने किया था 100 बेड के कोविड नेट का शुभारंभ
सीएम योगी ने कैंसर संस्थान में 100 बेड की कोविड यूनिट का शुभारंभ किया था. अफसरों ने अस्पताल में आधुनिक सुविधा से कोरोना मरीजों के इलाज के दावे किए थे. आज वे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. संस्थान में मरीजों की भर्ती कठिन हो रही है. कोविड की जिम्मेदारी निभा रहे अफसर-कर्मचारी खाली बेड की जानकारी छुपा रहे हैं. यही वजह है कि अब तक संस्थान पोर्टल पर बेड की जानकारी साझा नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : ऑक्सीजन की किल्लत : एसएस अस्पताल ने मरीजों की भर्ती से किया इनकार
अटल कोविड अस्पताल भी नहीं अपडेट कर रहा डाटा
डीआरडीओ की ओर से संचालित अटल कोविड अस्पताल हाल ही में शुरू हुआ है. इससे अस्पताल में कितने मरीज भर्ती हैं? कितने बेड खाली हैं? इसकी सही जानकारी नहीं हो पा रही है. शासनादेश के मुताबिक, सभी अस्पतालों को दिन में दो बार खाली बेड का डेटा पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य है. बावजूद इसके, नियमों की अनदेखी की जा रही है. हालांकि केजीएमयू, पीजीआई, बलरामपुर, लोकबंधु, राम सागर मिश्र समेत 66 अस्पतालों का ब्यौरा पोर्टल पर है.
यहां मिलेगी बेड की जानकारी
राजधानी के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, इसकी जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए (Directorate of Medical & Health Services, Uttar Pradesh) पोर्टल पर क्लिक करना होगा. एक क्लिक से बेड की जानकारी कंप्यूटर व मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी. इस साइट की लिंक http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack पर संपर्क कर बेड संबंधी जानकारी ली जा सकती है.