ETV Bharat / state

24 घण्टे में कोरोना के 6023 मरीज, 40 की मौत - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. लेकिन, प्रदेश के 12 जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं. इन जनपदों में कोरोना की रफ्तार पर काबू करने के लिए सीएम योगी ने स्पेशल टीम बनाई है.

केजीएमयू
केजीएमयू
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 5:39 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 24 घण्टे में विशेष सचिव समेत हजारों कर्मी वायरस की चपेट में आ गए, वहीं 40 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कोरोना वायरस के कारण 12 जिलों में हालात ज्यादा बिगड़ रहे हैं. इन जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए सीएम योगी की स्पेशल टीम मैदान में उतरेगी. इस टीम में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.


अप्रैल में लगातार बिगड़ रहे हालात, जानलेवा हो रहा कोरोना
प्रदेश में अप्रैल में ही कोरोना भयावह हो रहा है. रविवार को 4164 लोगों में कोरोना वायरस की चपेट में मिले, वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे ही सोमवार को 3,999 में वायरस की पुष्टि हुई. अस्पताल में 13 मरीजों की जान चली गई. मंगलवार को 5,928 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई, 30 मरीजों की जान चली गई. बुधवार को 6,023 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, वहीं 40 की मौत हो गई. इस दौरान राजधानी के पीजीआई, लोहिया, केजीएमयू के कोविड अस्पतालों में बेड फुल हो गए. विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह व एक बैंक के 11 निजी कर्मी पॉजिटिव हो गए हैं.
प्रदेश में अब तक 6,04,979 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: LDA में कोविड नियमों की उड़ रहीं धज्जियां


माह भर बाद 15 गुना हुए सक्रिय मामले
राज्य में एक मार्च को दो हजार के करीब मरीज रहे. वहीं सात अप्रैल को 31,927 सक्रिय मामले हो गए. ऐसे 15 गुना से ज्यादा कोरोना के सक्रिय केस हो गए. वायरस के नियंत्रण के लिए 11 हजार के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ में 2800 के करीब कंटेंमेंट जोन हैं.

इसे भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों के लिए की जाएगी कोरोना टेस्ट की व्यवस्था : डॉ. नसीम चौधरी

इन जिलों में बिगड़ी हालत
यूपी के 12 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर विशेष सचिव स्तर के अफसर भेजे गए हैं. इसमें चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा के अफसर टीम में होंगे. यह जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली हैं. यहां जांच व उपचार की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. वहीं लखनऊ में बुधवार को अफसरों ने बैठक की. इसमें अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए.

इन जिलों में जाएगी स्पेशल टीम
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. जिसमें 12 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर विशेष सचिव स्तर के अफसर भेजने का निर्णय लिया गया. इस टीम में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसर शामिल होंगे. ये टीम राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर और बरेली का दौरा करेगी.

लखनऊ: प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 24 घण्टे में विशेष सचिव समेत हजारों कर्मी वायरस की चपेट में आ गए, वहीं 40 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कोरोना वायरस के कारण 12 जिलों में हालात ज्यादा बिगड़ रहे हैं. इन जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए सीएम योगी की स्पेशल टीम मैदान में उतरेगी. इस टीम में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.


अप्रैल में लगातार बिगड़ रहे हालात, जानलेवा हो रहा कोरोना
प्रदेश में अप्रैल में ही कोरोना भयावह हो रहा है. रविवार को 4164 लोगों में कोरोना वायरस की चपेट में मिले, वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे ही सोमवार को 3,999 में वायरस की पुष्टि हुई. अस्पताल में 13 मरीजों की जान चली गई. मंगलवार को 5,928 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई, 30 मरीजों की जान चली गई. बुधवार को 6,023 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, वहीं 40 की मौत हो गई. इस दौरान राजधानी के पीजीआई, लोहिया, केजीएमयू के कोविड अस्पतालों में बेड फुल हो गए. विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह व एक बैंक के 11 निजी कर्मी पॉजिटिव हो गए हैं.
प्रदेश में अब तक 6,04,979 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: LDA में कोविड नियमों की उड़ रहीं धज्जियां


माह भर बाद 15 गुना हुए सक्रिय मामले
राज्य में एक मार्च को दो हजार के करीब मरीज रहे. वहीं सात अप्रैल को 31,927 सक्रिय मामले हो गए. ऐसे 15 गुना से ज्यादा कोरोना के सक्रिय केस हो गए. वायरस के नियंत्रण के लिए 11 हजार के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ में 2800 के करीब कंटेंमेंट जोन हैं.

इसे भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों के लिए की जाएगी कोरोना टेस्ट की व्यवस्था : डॉ. नसीम चौधरी

इन जिलों में बिगड़ी हालत
यूपी के 12 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर विशेष सचिव स्तर के अफसर भेजे गए हैं. इसमें चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा के अफसर टीम में होंगे. यह जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली हैं. यहां जांच व उपचार की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. वहीं लखनऊ में बुधवार को अफसरों ने बैठक की. इसमें अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए.

इन जिलों में जाएगी स्पेशल टीम
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. जिसमें 12 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर विशेष सचिव स्तर के अफसर भेजने का निर्णय लिया गया. इस टीम में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसर शामिल होंगे. ये टीम राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर और बरेली का दौरा करेगी.

Last Updated : Apr 7, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.