ETV Bharat / state

कोरोना जांच से नहीं बच पाएंगे दिल्ली, मुंबई और केरल से आने वाले यात्री

कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं लखनऊ मण्डल में दिल्ली, मुंबई और केरल से आने वाले यात्री कोविड-19 का टेस्ट कराए बगैर बच नहीं पाएंगे.

ट्रेन से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा
ट्रेन से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:37 PM IST

लखनऊ: दिल्ली, मुंबई और केरल से आने वाले यात्री कोविड-19 का टेस्ट कराए बगैर बच नहीं पाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे सभी यात्रियों का ब्यौरा जिला प्रशासन को भेजेगा, जो भी यात्री जिस जिले के रहने वाले होंगे, वहां पर मेडिकल टीम जाकर खुद जांच करेगी.

दवाई भी और कड़ाई भी की थीम पर रेलवे ने कोरोना से बचने का खाका तैयार किया है, जिसके अंतर्गत लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले दिल्ली, मुंबई और केरल के यात्री कोविड जांच से बच नहीं पाएंगे, क्योंकि ट्रेनों में कंफर्म सीट वाले ही यात्री सफर कर सकते हैं. ऐसे में रेलवे के पास हर यात्री का नाम, पता व मोबाइल नंबर का ब्यौरा है, जिससे उनके गृह जनपद के जिला प्रशासन को रेलवे यात्रियों का ब्यौरा भेज रहा है, जहां संबंधित जिले के यात्री के घर मेडिकल टीम पहुंचकर कोविड की जांच करेगी. ऐसे में जहां गैर राज्यों से ट्रेनों से लखनऊ आने वाले यात्री बिना जांच कराए बचकर निकाल जा रहे थे, वह अब नहीं बच नहीं पाएंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों के जांच की पूरी व्यवस्था है. बिना मास्क यात्रियों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: CM योगी की अपील, 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी'

रेलवे चला रहा जागरूकता अभियान
कोविड -19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले रेल यात्रियों की कोविड-19 जांच, जिला प्रशासन एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर कोविड टेस्टिंग शिविर लगाकर 'रैपिड एंटीजेंन टेस्ट' एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में मण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के प्रशासनिक विभाग द्वारा रेलवे विभाग से 'पैसेंजर मेनिफेस्टो' के अनुसार ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर, लखनऊ मण्डल द्वारा उनको नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के सहयोग हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर जांच शिविर के लिए उपयुक्त स्थान और प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर महाराष्ट्र राज्य से कुल 24 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां, दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक व तेलंगाना से 07 मेल/एक्सप्रेस गाड़िया और गुजरात राज्य से 06 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां व दिल्ली से 14 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का आगमन हो रहा है. मण्डल में कुल 20 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनारक्षित की जाने वाली कुल 71 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में से अभी तक कुल 64 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो कि कोविड संक्रमण से पहले की तुलना में देखे तो 90 प्रतिशत ट्रेनें है. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कुल 85 पैसेन्जर ट्रेनें चलाई जानी हैं, जिनमें से 36 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है. अर्थात कुल लगभग 42 प्रतिशत पैसेन्जर ट्रेनों को चलाया जा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे पर सामान्य दिनों में चलने वाली औसतन 200 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में से वर्तमान में 176 औसतन ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं. सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आरक्षित श्रेणी के कोचों के साथ चलाई जा रही हैं.

लखनऊ: दिल्ली, मुंबई और केरल से आने वाले यात्री कोविड-19 का टेस्ट कराए बगैर बच नहीं पाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे सभी यात्रियों का ब्यौरा जिला प्रशासन को भेजेगा, जो भी यात्री जिस जिले के रहने वाले होंगे, वहां पर मेडिकल टीम जाकर खुद जांच करेगी.

दवाई भी और कड़ाई भी की थीम पर रेलवे ने कोरोना से बचने का खाका तैयार किया है, जिसके अंतर्गत लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले दिल्ली, मुंबई और केरल के यात्री कोविड जांच से बच नहीं पाएंगे, क्योंकि ट्रेनों में कंफर्म सीट वाले ही यात्री सफर कर सकते हैं. ऐसे में रेलवे के पास हर यात्री का नाम, पता व मोबाइल नंबर का ब्यौरा है, जिससे उनके गृह जनपद के जिला प्रशासन को रेलवे यात्रियों का ब्यौरा भेज रहा है, जहां संबंधित जिले के यात्री के घर मेडिकल टीम पहुंचकर कोविड की जांच करेगी. ऐसे में जहां गैर राज्यों से ट्रेनों से लखनऊ आने वाले यात्री बिना जांच कराए बचकर निकाल जा रहे थे, वह अब नहीं बच नहीं पाएंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों के जांच की पूरी व्यवस्था है. बिना मास्क यात्रियों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: CM योगी की अपील, 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी'

रेलवे चला रहा जागरूकता अभियान
कोविड -19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले रेल यात्रियों की कोविड-19 जांच, जिला प्रशासन एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर कोविड टेस्टिंग शिविर लगाकर 'रैपिड एंटीजेंन टेस्ट' एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में मण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के प्रशासनिक विभाग द्वारा रेलवे विभाग से 'पैसेंजर मेनिफेस्टो' के अनुसार ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर, लखनऊ मण्डल द्वारा उनको नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के सहयोग हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर जांच शिविर के लिए उपयुक्त स्थान और प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर महाराष्ट्र राज्य से कुल 24 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां, दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक व तेलंगाना से 07 मेल/एक्सप्रेस गाड़िया और गुजरात राज्य से 06 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां व दिल्ली से 14 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का आगमन हो रहा है. मण्डल में कुल 20 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनारक्षित की जाने वाली कुल 71 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में से अभी तक कुल 64 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो कि कोविड संक्रमण से पहले की तुलना में देखे तो 90 प्रतिशत ट्रेनें है. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कुल 85 पैसेन्जर ट्रेनें चलाई जानी हैं, जिनमें से 36 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है. अर्थात कुल लगभग 42 प्रतिशत पैसेन्जर ट्रेनों को चलाया जा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे पर सामान्य दिनों में चलने वाली औसतन 200 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में से वर्तमान में 176 औसतन ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं. सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आरक्षित श्रेणी के कोचों के साथ चलाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.