ETV Bharat / state

अस्पतालों में नहीं हो रहा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन, संक्रमण बढ़ने का खतरा - लखनऊ के अस्पतालों में नहीं कोविड प्रोटोकाॅल का पालन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बंद अस्पतालों की ओपीडी को दोबार से शुरू कर दिया गया है. अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है.

ओपीडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
ओपीडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा अब हो रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण का कम होता ग्राफ ठंड बढ़ने के साथ आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बंद की गई अस्पतालों की ओपीडी को फिर से शुरू कर दिया गया है. ओपीडी शुरू होने के साथ ही अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जा रहा है. जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की, तो हकीकत सामने आई.

अस्पतालों में नहीं हो रहा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन.
ये है कोविड-19 प्रोटोकॉल


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई दिशा निर्देश तय किए गए हैं, जो कोविड-19 प्रोटोकाॅल की श्रेणी ने आता है. इसके तहत संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना भी अनिवार्य किया गया है. वहीं अस्पतालों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत ओपीडी में प्रवेश करते वक्त थर्मामीटर से तापमान देखना, पल्स ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल चेक करना शामिल है. साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को मास्क लगाना और अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है.

अस्पतालों में नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन

कोरोना संक्रमण के कारण बंद अस्पतालों की ओपीडी को कोविड प्रोटोकाॅल के पालन से साथ खोलने के निर्देश केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं लखनऊ के सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजा का तापमान और पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन के लेवल की जांच नहीं की जा रही है. सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारी मरीजों का तापमान चेक करने की बजाए अपना रजिस्टर भरता दिखाई दिया.

सिविल अस्पताल में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन होता नहीं दिखाई दिया. वहीं बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी के बाहर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मरीजों की लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान वहां पर अस्पताल का कोई भी कर्मचारी भी नहीं था, जो कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराएं.


जिम्मेदार बोले सुधरेंगे हालात


इस मामले पर सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. ज्योत्सना पंत ने कहा कि अस्पताल में जगह की कमी है. अस्तपाल की ओपीडी में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि, जहां भी इस तरह की लापरवाही हो रही है. वहां पर सख्ती से कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाएगा, जिससे कि ओपाडी में आने वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.



जरूरी है कोविड-19 प्रोटोकॉल


प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक ने कोरोना संक्रमण से बचाव का एक ही रास्ता है कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जाएगा, तो आने वाले समय में प्रदेश में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगेंगे. इसलिए कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन लोगों को सुनिश्चित करना होगा.

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा अब हो रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण का कम होता ग्राफ ठंड बढ़ने के साथ आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बंद की गई अस्पतालों की ओपीडी को फिर से शुरू कर दिया गया है. ओपीडी शुरू होने के साथ ही अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जा रहा है. जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की, तो हकीकत सामने आई.

अस्पतालों में नहीं हो रहा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन.
ये है कोविड-19 प्रोटोकॉल


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई दिशा निर्देश तय किए गए हैं, जो कोविड-19 प्रोटोकाॅल की श्रेणी ने आता है. इसके तहत संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना भी अनिवार्य किया गया है. वहीं अस्पतालों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत ओपीडी में प्रवेश करते वक्त थर्मामीटर से तापमान देखना, पल्स ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल चेक करना शामिल है. साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को मास्क लगाना और अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है.

अस्पतालों में नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन

कोरोना संक्रमण के कारण बंद अस्पतालों की ओपीडी को कोविड प्रोटोकाॅल के पालन से साथ खोलने के निर्देश केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं लखनऊ के सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजा का तापमान और पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन के लेवल की जांच नहीं की जा रही है. सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारी मरीजों का तापमान चेक करने की बजाए अपना रजिस्टर भरता दिखाई दिया.

सिविल अस्पताल में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन होता नहीं दिखाई दिया. वहीं बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी के बाहर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मरीजों की लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान वहां पर अस्पताल का कोई भी कर्मचारी भी नहीं था, जो कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराएं.


जिम्मेदार बोले सुधरेंगे हालात


इस मामले पर सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. ज्योत्सना पंत ने कहा कि अस्पताल में जगह की कमी है. अस्तपाल की ओपीडी में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि, जहां भी इस तरह की लापरवाही हो रही है. वहां पर सख्ती से कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाएगा, जिससे कि ओपाडी में आने वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.



जरूरी है कोविड-19 प्रोटोकॉल


प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक ने कोरोना संक्रमण से बचाव का एक ही रास्ता है कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जाएगा, तो आने वाले समय में प्रदेश में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगेंगे. इसलिए कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन लोगों को सुनिश्चित करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.