लखनऊ: लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर और बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लखनऊ पुलिस ने चौकी और थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाये हैं. बीते दिनों पुलिस विभाग के 8 कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनवाया है. हेल्प डेस्क पर एक पुलिसकर्मी की बारी-बारी से ड्यूटी रहेगी. बाहर से आने वाले किसी भी फरियादी को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रिकॉशन दिए जाएंगे. साथ ही थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर नापा जाएगा. हाथों को सैनिटाइज करा कर एंट्री दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों को भी इसी तरीके से प्रिकॉशन देकर प्रवेश दिया जाएगा. इस तरीके से जरूर पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.
डीसीपी शालिनी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रिकॉशन दिये जाएंगे. वहीं दूसरी ओर बाहर से ड्यूटी कर के आ रहे हैं पुलिस वालों को भी प्रिकॉशन दिये जाएंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है. हेल्प डेस्क पर एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी.