ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव: मतगणना आज, 199 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला - उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला

उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 11 सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव के बाद तीन दिसंबर यानी आज मतगणना होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

mlc election in uttar pradesh
एमएलसी चुनाव की मतगणना.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 6:25 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक कोटे की 11 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मतगणना गुरुवार को यानी आज होगी. सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. 11 सीटों पर हुए चुनाव में 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. अब इनकी किस्मत का फैसला गुरुवार को बैलेट बॉक्स के खुलने पर होगा.

कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी मतगणना
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि मतगणना में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम किया जाएगा. मतगणना में लगे सभी चुनाव कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. 11 क्षेत्रों में हुए चुनाव में 55.47 फीसदी मतदान हुआ है. अब गुरुवार को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

इन क्षेत्रों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
आगरा स्नातक क्षेत्र में 41.56, इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र में 41.10, लखनऊ स्नातक क्षेत्र में 36.74, मेरठ स्नातक क्षेत्र में 42.86 और वाराणसी स्नातक क्षेत्र में 39.33 फीसदी मतदान हुआ है. इसी तरह आगरा शिक्षक क्षेत्र में 70.78 , बरेली-मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र में 73.48, गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र में 73.94 फीसदी, लखनऊ शिक्षक क्षेत्र में 58.99, मेरठ शिक्षक क्षेत्र में 62.60 और वाराणसी शिक्षक क्षेत्र में 68. 83 फीसदी मतदान हुआ है.

वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती
11 एमएलसी क्षेत्रों पर हुए चुनाव में 199 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अब इनकी किस्मत का फैसला मतगणना के बाद होगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी जिलों में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना और वीडियोग्राफी कराते हुए वोटों की गिनती कराने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक कोटे की 11 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मतगणना गुरुवार को यानी आज होगी. सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. 11 सीटों पर हुए चुनाव में 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. अब इनकी किस्मत का फैसला गुरुवार को बैलेट बॉक्स के खुलने पर होगा.

कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी मतगणना
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि मतगणना में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम किया जाएगा. मतगणना में लगे सभी चुनाव कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. 11 क्षेत्रों में हुए चुनाव में 55.47 फीसदी मतदान हुआ है. अब गुरुवार को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

इन क्षेत्रों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
आगरा स्नातक क्षेत्र में 41.56, इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र में 41.10, लखनऊ स्नातक क्षेत्र में 36.74, मेरठ स्नातक क्षेत्र में 42.86 और वाराणसी स्नातक क्षेत्र में 39.33 फीसदी मतदान हुआ है. इसी तरह आगरा शिक्षक क्षेत्र में 70.78 , बरेली-मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र में 73.48, गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र में 73.94 फीसदी, लखनऊ शिक्षक क्षेत्र में 58.99, मेरठ शिक्षक क्षेत्र में 62.60 और वाराणसी शिक्षक क्षेत्र में 68. 83 फीसदी मतदान हुआ है.

वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती
11 एमएलसी क्षेत्रों पर हुए चुनाव में 199 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अब इनकी किस्मत का फैसला मतगणना के बाद होगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी जिलों में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना और वीडियोग्राफी कराते हुए वोटों की गिनती कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Dec 3, 2020, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.