लखनऊ : मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत क्षेत्र में बनाए गए 398 बूथों पर रविवार को अंतिम दिन मतदाताओं के नाम बढ़ाने और घटाने के अलावानाम और फोटो में गड़बड़ियों की शिकायतों के निस्तारण का कार्य किया गया.
निर्वाचन आयोग क्षेत्र में बनाए गए मतदाता बूथों पर मतदाताओं के नाम और फोटो में गड़बड़ी व मृतकों के नाम की विलोपन की प्रक्रिया का अंतिम दिन है, लेकिन उदासीन मतदाता इक्का-दुक्का ही बूथों पर पहुंच पा रहे हैं वहीं बीएलओ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले.
बीएलओ कृष्ण मोहन पांडे ने बताया कि आज बूथ संख्या 197 पर कुल 5 नाम नए बढ़ाने के लिए आए और 2 नाम विलोपन के लिए आए बाकी मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है.रविवार को शुरू किए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बूथ पर कुल 40 फार्म नाम बढ़ाने और विलोपन के लिए आये.
वोटरों में नहीं दिख रहा उत्साह, मतदाता सूची सुधार के लिए बूथ पर पहुंचे इक्का-दुक्का लोग - loksabha election 2019
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार मतदाताओं को जोड़ने का काम पूरे जोर-शोर से कर रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के स्थानीय इलाकों में अंतिम दिन मतदाताओं को जोड़ने का काम किया गया. लेकिन शिकायत केंद्रों पर खास लोगों के न पहुंचने से बूथ सुनसान ही रहा.
लखनऊ : मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत क्षेत्र में बनाए गए 398 बूथों पर रविवार को अंतिम दिन मतदाताओं के नाम बढ़ाने और घटाने के अलावानाम और फोटो में गड़बड़ियों की शिकायतों के निस्तारण का कार्य किया गया.
निर्वाचन आयोग क्षेत्र में बनाए गए मतदाता बूथों पर मतदाताओं के नाम और फोटो में गड़बड़ी व मृतकों के नाम की विलोपन की प्रक्रिया का अंतिम दिन है, लेकिन उदासीन मतदाता इक्का-दुक्का ही बूथों पर पहुंच पा रहे हैं वहीं बीएलओ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले.
बीएलओ कृष्ण मोहन पांडे ने बताया कि आज बूथ संख्या 197 पर कुल 5 नाम नए बढ़ाने के लिए आए और 2 नाम विलोपन के लिए आए बाकी मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है.रविवार को शुरू किए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बूथ पर कुल 40 फार्म नाम बढ़ाने और विलोपन के लिए आये.
Body:वीओ,1. निर्वाचन आयोग क्षेत्र में बनाए गए मतदाता बूथों पर मतदाताओं के नाम और फोटो में गड़बड़ी व मृतकों के नाम की विलोपन की प्रक्रिया का अंतिम दिन है लेकिन उदासीन मतदाता इक्का-दुक्का ही बूथों पर पहुंच पा रहे हैं वहीं बीएलओ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले।
बाईट,1. बीएलओ कृष्ण मोहन पांडे ने बताया कि आज बूथ संख्या 197 पर कुल 5 नाम नए बढ़ाने के लिए आए और 2 नाम विलोपन के लिए आए बाकी मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली ना ही इसकी कोई शिकायत पहुंची शनिवार और रविवार को शुरू किए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बूथ पर कुल 40 फार्म नाम बढ़ाने और विलोपन के आए।
बाईट,2. बीएलओ सुषमा गौतम ने बताया बूथ संख्या 198 पर कुल 4 नाम बढ़ाने के लिए आए जिसमें से एक नाम विलोपन के लिए आया मतदाता बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है इक्का-दुक्का मतदाता ही आप आ रहे हैं मतदाता अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं जबकि इसकी जानकारी लगभग सभी ग्रामीणों को थी।
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नामों में गड़बड़ी मृतकों के नामों का विलोपन सहित अन्य कमियों को सही करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी लेकिन मतदाताओं ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे मतदाता बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।
Conclusion:निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के नाम में त्रुटियां हटाने एवं मताधिकार से कोई भी मतदाता वंचित न हो इस प्रयोजन हेतु यह मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की थी शनिवार और रविवार को क्षेत्र में 284 मतदाता बूथ बनाए गए थे जिन पर मुस्तैद बीएलओ ने अपनी ड्यूटी पूरी की लेकिन मतदाताओं ने रुचि नहीं दिखाई।