लखनऊ: विश्वविद्यालय के सत्र (2021-22) की स्नातक बीए (NEP 2020) चतुर्थ वर्ष कार्यक्रम, बीएससी मैथ्स (NEP 2020) चतुर्थ वर्ष कार्यक्रम और बीएससी बायोलॉजी (NEP 2020) चतुर्थ वर्ष कार्यक्रम के पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर होने वाली काउंसलिंग 26 सितंबर से सुबह 10:00 बजे के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत चॉइस फिलिंग प्रारंभ होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि काउंसलिंग के अंतर्गत चॉइस फिलिंग उन सभी अभ्यर्थियों को करनी है, जिनका नाम और रैंक ओवरऑल मेरिट लिस्ट में है.
उन्होंने, बताया कि चॉइस फिलिंग के लिए विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क भी तय कर दिया गया है. अभ्यर्थी को 200 रुपये एवं एडवांस फीस के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे. यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गए विकल्पों में से कोई भी कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो एडवांस फीस वापस कर दी जाएगी. यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गए विकल्पों में से कॉलेज आवंटित होता है तो यह एडवांस फीस शेष फीस में समायोजित कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-B.Ed काउंसलिंग का प्रथम चरण: 30,031 अभ्यर्थियों को सीटें हुईं आवंटित
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से प्रातः 10:00 से 29 सितंबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत अभ्यर्थी को अपनी लॉगइन आईडी का प्रयोग करके कॉलेज एवं विश्वविद्यालय की एवं विषय चॉइस फिलिंग अपनी प्राथमिकता के आधार पर करनी होगी. चॉइस फीलिंग के लिए सिर्फ वही आवेदक मान्य हैं, जिनका नाम ओवरऑल मेरिट लिस्ट में है. उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर चॉइस फिलिंग से संबंधित निर्देश प्राप्त कर सकते हैं.