ETV Bharat / state

UP के अल्पसंख्यक B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए भी होगी काउंसलिंग, यह किए गए हैं बदलाव - लखनऊ विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए अब लखनऊ विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराएगा. विश्वविद्यालय ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की. यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जो भी अल्पसंख्यक संस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा की मेरिट से अपने कॉलेज की सीट पर प्रवेश लेना चाहते हैं, वह इस काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बुधवार को प्रेस वार्ता की.
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बुधवार को प्रेस वार्ता की.
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 6:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए अब लखनऊ विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की. यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जो भी अल्पसंख्यक संस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर अपने कॉलेज की सीट पर प्रवेश लेना चाहते हैं वह इस काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.

बता दें,अभी तक उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक संस्थानों संस्थानों में 50% सीटों पर राज्य प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग से प्रवेश लिए जाते हैं. वहीं अल्पसंख्यक संस्थान होने के नाते इन्हें बची हुई 50% सीट पर अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराने और दाखिले लेने का अधिकार दिया जाता था. यह पहली बार है जब लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से अल्पसंख्यक संस्थानों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग कराने की व्यवस्था की गई है.

B.Ed 2021 की प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि एनसीटीई के नियमानुसार यह जरूरी है कि बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाएं. अभी तक कई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराकर बीएड में दाखिले लेते थे. कई ऐसे भी संस्थान हैं जो राज्य स्तर पर होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही प्रवेश लिया करते थे. इस में एकरूपता लाने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अपने स्तर पर अल्पसंख्यक कॉलेजों में दाखिले के लिए विशेष काउंसलिंग कराने जा रहा है . यह 16 नवंबर से शुरू होगी . अल्पसंख्यक कॉलेजों को यह सुविधा दी गई है कि वह चाहे तो विश्वविद्यालय के स्तर पर होने वाली काउंसिल से दाखिले ले ले. उनके पूर्व के अधिकार में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है. वह पूर्व की भांति अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा करा कर भी दाखिले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान पहले ही अपनी 50% सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में शामिल हो चुके हैं.

8 नवंबर से शुरू होंगे सीधे दाखिले
प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए 2 चरणों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब 8 नवंबर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके तहत बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र कॉलेज स्तर पर जाते हैं दाखिला ले सकेंगे.

यह रहेगी प्रक्रिया

  • काउंसलिंग महाविद्यालय स्तर पर केवल B.Ed काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से होगी. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान 750 रुपये काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा.
  • संबंधित कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभिव्यक्ति के विवरण का सत्यापन करेगा और नियमानुसार व्यक्ति का सीधे प्रवेश लेगा. यह सत्यापन काउंसलिंग पोर्टल पर अब व्यक्ति के पंजीकरण और वैकल्पिक मोबाइल नंबरों पर भेजी गई ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थी को शुल्क महाविद्यालय स्तर पर ही जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में भव्य दीपोत्सव: सीएम योगी ने 'राम-सीता' का किया राजतिलक, कहा- अब मंदिर निर्माण कोई रोक नहीं सकता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए अब लखनऊ विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की. यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जो भी अल्पसंख्यक संस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर अपने कॉलेज की सीट पर प्रवेश लेना चाहते हैं वह इस काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.

बता दें,अभी तक उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक संस्थानों संस्थानों में 50% सीटों पर राज्य प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग से प्रवेश लिए जाते हैं. वहीं अल्पसंख्यक संस्थान होने के नाते इन्हें बची हुई 50% सीट पर अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराने और दाखिले लेने का अधिकार दिया जाता था. यह पहली बार है जब लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से अल्पसंख्यक संस्थानों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग कराने की व्यवस्था की गई है.

B.Ed 2021 की प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि एनसीटीई के नियमानुसार यह जरूरी है कि बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाएं. अभी तक कई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराकर बीएड में दाखिले लेते थे. कई ऐसे भी संस्थान हैं जो राज्य स्तर पर होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही प्रवेश लिया करते थे. इस में एकरूपता लाने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके तहत लखनऊ विश्वविद्यालय अपने स्तर पर अल्पसंख्यक कॉलेजों में दाखिले के लिए विशेष काउंसलिंग कराने जा रहा है . यह 16 नवंबर से शुरू होगी . अल्पसंख्यक कॉलेजों को यह सुविधा दी गई है कि वह चाहे तो विश्वविद्यालय के स्तर पर होने वाली काउंसिल से दाखिले ले ले. उनके पूर्व के अधिकार में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है. वह पूर्व की भांति अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा करा कर भी दाखिले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान पहले ही अपनी 50% सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में शामिल हो चुके हैं.

8 नवंबर से शुरू होंगे सीधे दाखिले
प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए 2 चरणों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब 8 नवंबर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके तहत बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र कॉलेज स्तर पर जाते हैं दाखिला ले सकेंगे.

यह रहेगी प्रक्रिया

  • काउंसलिंग महाविद्यालय स्तर पर केवल B.Ed काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से होगी. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान 750 रुपये काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा.
  • संबंधित कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभिव्यक्ति के विवरण का सत्यापन करेगा और नियमानुसार व्यक्ति का सीधे प्रवेश लेगा. यह सत्यापन काउंसलिंग पोर्टल पर अब व्यक्ति के पंजीकरण और वैकल्पिक मोबाइल नंबरों पर भेजी गई ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थी को शुल्क महाविद्यालय स्तर पर ही जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में भव्य दीपोत्सव: सीएम योगी ने 'राम-सीता' का किया राजतिलक, कहा- अब मंदिर निर्माण कोई रोक नहीं सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.