ETV Bharat / state

लखनऊ परिवहन निगम में बाबू बनाते हैं एआरएम, देते हैं खुला ऑफर

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:25 PM IST

राजधानी लखनऊ के परिवहन निगम में प्रमोशन दिलवाने का खुला खेल चल रहा है. परिवहन निगम का एक बाबू एआरएम बनवाने की खुली पेशकश कर रहा है, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है.

परिवहन निगम में भ्रष्टाचार
परिवहन निगम में भ्रष्टाचार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अधिकारियों का स्थानांतरण या पोस्टिंग सीनियर अधिकारियों से ही होती है. लेकिन यहां पर तैनात एक बाबू खुलेआम एक टीएस (यातायात निरीक्षक) को प्रभारी एआरएम बनाने का का ऑफर पेश कर रहा है. बाबू ये भी दावा कर रहा है कि जिन जगहों के विकल्प हैं, उनमें कोई जगह चुन लें. वहां का एआरएम बनवा दूंगा. इतना ही नहीं अभी तक जितने लोगों को पोस्टिंग दिलवाई उसका भी विवरण बाबू उक्त टीएस को बता रहा है. परिवहन निगम के एक बाबू और टीएस के बीच पोस्टिंग को लेकर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इसके बाद एमडी इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं.

वायरल ऑडियो में मुख्यालय पर तैनात एक बाबू यातायात निरीक्षक को आगरा, अलीगढ़ क्षेत्र का प्रभारी एआरएम बनाए जाने का ऑफर दे रहा है. वहीं टीएस लगातार यह कह कर मना कर रहा है कि अभी उसकी बेटी बड़ी हो गई है. पहले शादी करनी है, अभी फिलहाल प्रभारी एआरएम नहीं बनना है, जहां पर हूं वहीं पर ठीक है. लेकिन बाबू बार-बार दबाव बनाता है. यह भी कहता है कि एक 'साल पहले भी मैंने आपको ऑफर दिया था. एक बार फिर से अभी ऑफर दे रहा हूं. एआरएम का ठप्पा लग जाएगा. आराम से डिपो चला लोगे. एआरएम की बात ही अलग होती है. टीएस हो तो 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. कोरोना में भी कर रहे हो. एक बार एआरएम का ठप्पा लग जाएगा तो और ही बात होगी.'

बाबू इसके आगे कहता है कि 'इससे पहले मैंने इस डिपो के एआरएम को तैनाती दिलाई है. आराम से डिपो चला रहे हैं, अब तुम भी लालगंज के प्रभारी एआरएम बन जाओ.' हालांकि, टीएस फोन पर लगातार ऑफर ठुकरा रहा है. उसका कहना है कि एक साल पहले ही लड़के की शादी की है और अब लड़की की शादी करनी है. फिलहाल अभी कहीं का प्रभारी एआरएम नहीं बनना चाहता. आगे होगा तो जरूर बताऊंगा. बाबू दबाव बनाता है कि अभी हाल ही में कई जगह पर ट्रांसफर हुए हैं. अब ट्रांसफर सेशन भी खत्म हो गया है, लेकिन जो जगह खाली हैं वहां विकल्प मौजूद हैं. नई जगह से किसी को हटाना मुश्किल होता है, लेकिन अभी जगह है तो अभी मैं एआरएम बना सकता हूं. यह मैं ऑफर दे रहा हूं, यह आपके फायदे में रहेगा. हालांकि टीएस ऑफर एक्सेप्ट नहीं करता है.

बता दें कि अभी हाल ही में यातायात निरीक्षक से एआरएम, एआरएम से आरएम और एसएम बनाए गए हैं. कई अधिकारियों का प्रमोशन और स्थानांतरण होने से जगह खाली हुई है. सेक्शन का बाबू इसी का फायदा उठाने की फिराक में है. तमाम लोगों को इस बाबू ने एआरएम बनाने का ऑफर दिया है, अब यह ऑडियो सामने आया है तो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने इस ऑडियो की तहकीकात करने की बात कही है. दोषी पाए जाने पर बाबू के खिलाफ एक्शन लेने की भी हामी भरी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अधिकारियों का स्थानांतरण या पोस्टिंग सीनियर अधिकारियों से ही होती है. लेकिन यहां पर तैनात एक बाबू खुलेआम एक टीएस (यातायात निरीक्षक) को प्रभारी एआरएम बनाने का का ऑफर पेश कर रहा है. बाबू ये भी दावा कर रहा है कि जिन जगहों के विकल्प हैं, उनमें कोई जगह चुन लें. वहां का एआरएम बनवा दूंगा. इतना ही नहीं अभी तक जितने लोगों को पोस्टिंग दिलवाई उसका भी विवरण बाबू उक्त टीएस को बता रहा है. परिवहन निगम के एक बाबू और टीएस के बीच पोस्टिंग को लेकर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इसके बाद एमडी इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं.

वायरल ऑडियो में मुख्यालय पर तैनात एक बाबू यातायात निरीक्षक को आगरा, अलीगढ़ क्षेत्र का प्रभारी एआरएम बनाए जाने का ऑफर दे रहा है. वहीं टीएस लगातार यह कह कर मना कर रहा है कि अभी उसकी बेटी बड़ी हो गई है. पहले शादी करनी है, अभी फिलहाल प्रभारी एआरएम नहीं बनना है, जहां पर हूं वहीं पर ठीक है. लेकिन बाबू बार-बार दबाव बनाता है. यह भी कहता है कि एक 'साल पहले भी मैंने आपको ऑफर दिया था. एक बार फिर से अभी ऑफर दे रहा हूं. एआरएम का ठप्पा लग जाएगा. आराम से डिपो चला लोगे. एआरएम की बात ही अलग होती है. टीएस हो तो 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. कोरोना में भी कर रहे हो. एक बार एआरएम का ठप्पा लग जाएगा तो और ही बात होगी.'

बाबू इसके आगे कहता है कि 'इससे पहले मैंने इस डिपो के एआरएम को तैनाती दिलाई है. आराम से डिपो चला रहे हैं, अब तुम भी लालगंज के प्रभारी एआरएम बन जाओ.' हालांकि, टीएस फोन पर लगातार ऑफर ठुकरा रहा है. उसका कहना है कि एक साल पहले ही लड़के की शादी की है और अब लड़की की शादी करनी है. फिलहाल अभी कहीं का प्रभारी एआरएम नहीं बनना चाहता. आगे होगा तो जरूर बताऊंगा. बाबू दबाव बनाता है कि अभी हाल ही में कई जगह पर ट्रांसफर हुए हैं. अब ट्रांसफर सेशन भी खत्म हो गया है, लेकिन जो जगह खाली हैं वहां विकल्प मौजूद हैं. नई जगह से किसी को हटाना मुश्किल होता है, लेकिन अभी जगह है तो अभी मैं एआरएम बना सकता हूं. यह मैं ऑफर दे रहा हूं, यह आपके फायदे में रहेगा. हालांकि टीएस ऑफर एक्सेप्ट नहीं करता है.

बता दें कि अभी हाल ही में यातायात निरीक्षक से एआरएम, एआरएम से आरएम और एसएम बनाए गए हैं. कई अधिकारियों का प्रमोशन और स्थानांतरण होने से जगह खाली हुई है. सेक्शन का बाबू इसी का फायदा उठाने की फिराक में है. तमाम लोगों को इस बाबू ने एआरएम बनाने का ऑफर दिया है, अब यह ऑडियो सामने आया है तो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने इस ऑडियो की तहकीकात करने की बात कही है. दोषी पाए जाने पर बाबू के खिलाफ एक्शन लेने की भी हामी भरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.