लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मात्र 87 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 104 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गये. वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2078 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 592803 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 8727 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है.
राजधानी लखनऊ में काबू में कोरोना
राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में एक भी मरीज की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है. राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए, जबकि 12 मरीज इस महामरी को मात देकर पूरी तरह ठीक हो गये. राजधानी लखनऊ में अभी कोरोना के 254 एक्टिव केस हैं. लखनऊ में अब तक 1186 लोगों कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि, 80450 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू किया गया. तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक के वह लोग जिनको गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें टीका लगाया जा रहा है. सोमवार को पूरे प्रदेश में 13,424 लोगों को टीका लगाया गया. इससे पहले फ्रंटलाइन वर्कर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.