लखनऊ: उत्तर भारत में कोरोना वायरस ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में रोजाना कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 49 हो गई है. सभी मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में रखा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर पर्याप्त इतंजाम बताए जा रहे हैं, बावजूद प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं भारत में अब तक 834 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की गई है जिसमें से 67 रिकवर हो चुकें हैं और 19 लोगों की मौत दर्ज की गई है.