लखनऊ: जिले में कोविड-19 के 12 केंद्र बनाए गए थे, जिसको लेकर आज ठाकुरगंज क्षेत्र में स्थित एरा हॉस्पिटल में अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में ड्राई रन के तहत हॉस्पिटल के कर्मचारियों को कोविड-19 का टीकाकरण लगाया गया. ड्राई रन के लिए एरा हॉस्पिटल में 2 वार्ड बनाए गए हैं. वहीं टीकाकरण के लिए डॉक्टरों की दो टीम गठित की गई है, जिसमें कुल 50 कर्मचारियों को टीका लगाया गया.
इसी क्रम में आगे 4 चरणों में कोविड-19 टीकाकरण लगाया जाएगा, जिसमें सरकारी विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. देश की जनता को भी इस ट्रायल में शामिल किया जाएगा. वहीं एरा हॉस्पिटल में जिन कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है, पुलिस की मौजूदगी में उनकी पहचान की जाती है. इसके बाद उनका टीकाकरण किया जाता है और उन्हें बताया जाता है कि अगला टीका 28 दिन बाद लगवाना होगा, जिसकी जानकारी उनके फोन पर मैसेज के माध्यम से मिलेगी.