लखनऊ: एलयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के कैंप कार्यालय (घर) पर मंगलवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया. यहां कुलपति के साथ 29 कर्मचारियों व शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन दी गई. उधर, शिक्षक संगठन की ओर से विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में इस तरह का विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की मांग की गई है. शिक्षक संगठन का कहना है कि डिस्पेंसरी में टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाने से अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
लगवाया गया टीका
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3:30 से शाम 5:10 बजे तक कुलपति कैम्प कार्यालय में कोविड-19 के टीकाकरण का आयोजन किया गया. इसमें कुलपति के साथ तारकेश्वर नारायन राय, राजेश्वरी राय, डॉ. केया पाण्डेय, राधे श्याम, जगदम्बा पाल, परशु राम, अजय कुमार, गणेश कुमार पाण्डेय समेत अन्य को वैक्सीन लगाई गई.
इसे भी पढ़ें-LU: शिक्षक बोले- अभी न खोलें विश्वविद्यालय, परीक्षाओं पर स्थिति करें स्पष्ट
डॉ. रामविलास का निधन
विद्यांत पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रामविलास का मंगलवार को निधन हो गया. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर धर्म कौर ने बताया कि वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे. उधर, लखनऊ विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग, कला संकाय में वाहन चालक के पद पर कार्यरत इस्तियाक अहमद का भी आकस्मिक निधन हो गया है. कर्मचारी नेता रिंकू राय ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह 8 अप्रैल से हॉस्पिटल में थे. मौत के उपरांत जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है.