लखनऊ: यूपी में टीकाकरण जारी है. मंगलवार को 8 लाख 24 हजार लोगों को कोरोना की डोज लगाई गई. वहीं बुधवार को आठ बजे तक 7 लाख 24 हजार का डाटा अपडेट हुआ. वहीं जिले में ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो गई.
यह भी पढे़ें: भाजपा की मीडिया टीम घोषित, ये 20 लोग हैं शामिल
ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत
राज्य में अभी हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार को रात आठ बजे तक 7 लाख 24 हजार 886 डोज लगाई गई. राज्य में अब तक कुल 2 करोड़ 79 लाख 98 हजार 330 लोगों को टीकाकरण की डोज लगी है. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका 75 फीसद लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. वहीं जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. प्रदेश में जुलाई में हर दिन औसतन 10 से 12 लाख टीके लगेंगे. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल शुरू किया गया है. सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों का टीकाकरण करने का फैसला किया है. जिले में ब्लैक फंगस के 25 नए मरीज मिले हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है.
यह है ट्रायल की योजना
क्लस्टर संख्या | जागरूकता प्रसार | टीकाकरण |
1- 17 से 19 जून | ---- | 21 से 22 जून |
2- 19 से 22 जून | ---- | 23 से 24 जून |
3- 22 से 24 जून | ---- | 25 से 26 जून |
4- 24 से 26 जून | ---- | 28 से 30 जून |