लखनऊ: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाएं लगातार कर रही है. गुरुवार सुबह केजीएमयू की तरफ से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जारी किया गया. रिपोर्ट के अनुसार केजीएमयू में हुए जांच में 24 घण्टे में 81 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
विभिन्न जिलों के पाए गए मरीज
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू में कुल 1,928 मरीजों के सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें 81 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जो निम्नलिखित हैं-
- लखनऊ शहर के 20 मरीज.
- कन्नौज के 11 मरीज.
- मुरादाबाद के 12 मरीज.
- बहराइच के 01 मरीज.
- हरदोई के 16 मरीज.
- संभल के 07 मरीज.
- बलरामपुर के 03 मरीज.
- बाराबंकी के 08 मरीज.
- अयोध्या के 03 मरीज शामिल हैं.
बाद में लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अयोध्या, हरदोई, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी जिलों को रेड जोन सुनिश्चित किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 11,691 हो गई है. वहीं प्रदेशभर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7,193 है. साथ ही 4,442 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं 6,971 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं, जबकि कोरोना के चलते 320 मरीजों की मौत हो चुकी है.