ETV Bharat / state

कोरोना ने बिगाड़ा स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर, गर्मी की छुट्टियों में बड़ी कटौती - लखनऊ खबर

कोरोना संक्रमण में स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर बिगाड़ गया. छात्रों का नुकसान न हो इसके लिए सभी स्कूल अपने-अपने स्तर पर प्लानिंग कर रहे हैं. सिलेबस को लेकर चिंतित राजधानी के ज्यादातर स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों में बड़ी कटौती करने का फैसला लिया है. लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में सिर्फ 8 दिन की गर्मी की छुट्टियां होगी.

कोरोना ने बिगाड़ा स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर
कोरोना ने बिगाड़ा स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:54 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण में स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर बिगाड़ गया. पिछले कई महीनों से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रों का नुकसान न हो इसके लिए सभी स्कूल अपने-अपने स्तर पर प्लानिंग कर रहे हैं. सिलेबस को लेकर चिंतित राजधानी के ज्यादातर स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों में बड़ी कटौती करने का फैसला लिया है. अभी सरकार पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश न दिए जाने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में प्रदेश सरकार के अधीन संचालित राजकीय और एडेड स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी. वहीं, शहर के निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर छुट्टी का कार्यक्रम तय किया है.

कोरोना ने बिगाड़ा स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर

कोरोना संक्रमण के चलते हुआ है नुकसान
सिटी मांटेसरी स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल बंद चल रहे हैं. बच्चे घरों में हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है. छात्रों का नुकसान न हो और सिलेबस समय पर पूरा कर दिया जाए, इसको देखते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश को 1 सप्ताह का कर दिया गया है.

220 दिन की पढ़ाई जरूरी
क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश चत्री ने बताया कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के दिशा निर्देश के मुताबिक साल में कम से कम 220 दिन की पढ़ाई जरूरी है. अगर, ग्रीष्मकालीन अवकाश दे दिया जाता है, तो समय पर सिलेबस पूरा करना और 220 दिन के मानक को पूरा कर पाना संभव नहीं होगा. प्रिंसिपल राकेश चत्री कहते हैं कि ऑनलाइन क्लासेस बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं दिख रही, लेकिन मौजूदा हालातों में यह एक बेहतर विकल्प है.

सीएमएस में 8 दिन की छुट्टियां
56 हजार छात्र संख्या वाले सिटी मांटेसरी स्कूल प्रशासन की ओर से सोमवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में एक आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक स्कूल में सिर्फ 8 दिन की गर्मी की छुट्टियां होगी. स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि आगामी 13 जून से 20 जून तक स्कूल बंद रहेगा. उसके बाद 21 जून से मांटेसरी से लेकर 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस ने छात्रों के साथ शिक्षकों की बढ़ाई मुसीबत

जी डी गोयनका में 31 तक छुट्टी
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की तरफ से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जांच चुकी है. स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि 31 मई तक छुट्टियां चल रही हैं. जून में स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

अवध कॉलेजिएट में जून के अंतिम सप्ताह तक
अवध कॉलेजिएट की निर्देशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की गई है. इस बार जून के अंतिम सप्ताह में ग्रीष्मकालीन अवकाश देने पर विचार किया जा रहा है. उनकी मानें तो, यह अवकाश 1 सप्ताह का ही होगा. जुलाई में सीनियर बच्चों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.

केंद्रीय विद्यालय में चल रही छुट्टियां
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पहले ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है. यहां बीती 3 मई से स्कूल बंद है. करीब 20 जून तक यहां ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. 21 जून से यहां कक्षा की शुरुआत होनी है.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण में स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर बिगाड़ गया. पिछले कई महीनों से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रों का नुकसान न हो इसके लिए सभी स्कूल अपने-अपने स्तर पर प्लानिंग कर रहे हैं. सिलेबस को लेकर चिंतित राजधानी के ज्यादातर स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों में बड़ी कटौती करने का फैसला लिया है. अभी सरकार पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश न दिए जाने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में प्रदेश सरकार के अधीन संचालित राजकीय और एडेड स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी. वहीं, शहर के निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर छुट्टी का कार्यक्रम तय किया है.

कोरोना ने बिगाड़ा स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर

कोरोना संक्रमण के चलते हुआ है नुकसान
सिटी मांटेसरी स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल बंद चल रहे हैं. बच्चे घरों में हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई प्रभावित होना लाजमी है. छात्रों का नुकसान न हो और सिलेबस समय पर पूरा कर दिया जाए, इसको देखते हुए स्कूल प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश को 1 सप्ताह का कर दिया गया है.

220 दिन की पढ़ाई जरूरी
क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश चत्री ने बताया कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के दिशा निर्देश के मुताबिक साल में कम से कम 220 दिन की पढ़ाई जरूरी है. अगर, ग्रीष्मकालीन अवकाश दे दिया जाता है, तो समय पर सिलेबस पूरा करना और 220 दिन के मानक को पूरा कर पाना संभव नहीं होगा. प्रिंसिपल राकेश चत्री कहते हैं कि ऑनलाइन क्लासेस बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं दिख रही, लेकिन मौजूदा हालातों में यह एक बेहतर विकल्प है.

सीएमएस में 8 दिन की छुट्टियां
56 हजार छात्र संख्या वाले सिटी मांटेसरी स्कूल प्रशासन की ओर से सोमवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में एक आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक स्कूल में सिर्फ 8 दिन की गर्मी की छुट्टियां होगी. स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि आगामी 13 जून से 20 जून तक स्कूल बंद रहेगा. उसके बाद 21 जून से मांटेसरी से लेकर 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस ने छात्रों के साथ शिक्षकों की बढ़ाई मुसीबत

जी डी गोयनका में 31 तक छुट्टी
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की तरफ से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जांच चुकी है. स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि 31 मई तक छुट्टियां चल रही हैं. जून में स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

अवध कॉलेजिएट में जून के अंतिम सप्ताह तक
अवध कॉलेजिएट की निर्देशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की गई है. इस बार जून के अंतिम सप्ताह में ग्रीष्मकालीन अवकाश देने पर विचार किया जा रहा है. उनकी मानें तो, यह अवकाश 1 सप्ताह का ही होगा. जुलाई में सीनियर बच्चों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.

केंद्रीय विद्यालय में चल रही छुट्टियां
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पहले ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है. यहां बीती 3 मई से स्कूल बंद है. करीब 20 जून तक यहां ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. 21 जून से यहां कक्षा की शुरुआत होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.