लखनऊ : कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था राजधानी में कितनी अच्छी है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले पांच दिनों से एक मरीज बेड के इंतजार में तड़प रहा है. पांच अप्रैल को मरीज अवध हॉस्पिटल में संक्रमित पाया गया. कोविड कंट्रोल रूम से लेकर सभी अस्पतालों के अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा लेकिन सभी ने यह कहकर एडमिट करने से इनकार कर दिया कि वेंटीलेटर खाली नहीं है. शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश तक भी यह मामला गया और उन्होंने सीएमओ कार्यालय को एडमिट कराने के लिए कहा. लेकिन, मरीज शाम तक एडमिट नहीं हो सका था.
कहां जाएं कोरोना संक्रमित मरीज
अवध कोविड अस्पताल नहीं है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन घर वालों पर दबाव बना रहा है कि वह मरीज को ले जाएं. बेटे राहुल आनंद ने बताया कि सभी जगह संपर्क किया, कंट्रोल रूम भी कई बार फोन किए लेकिन जवाब मिला कि कहीं बेड नहीं है. लोहिया, केजीएमयू, एरा हर जगह बेड फुल बताए गए. निजी अस्पताल में एडमिट करवाने को कहा गया. उसका खर्च हम उठाने को तैयार थे लेकिन बताया गया कि निजी अस्पताल में भी बेड भरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत