ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, रिकवरी दर कम

लखनऊ में बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है जबकि बुजुर्ग, बच्चे और गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. मरीजों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अब तक 63302 मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा चुके हैं.

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:00 AM IST

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, रिकवरी दर कम
राजधानी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, रिकवरी दर कम

लखनऊ : राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. करीब तीन महीने बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 115 के पार पहुंच गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा काफी कम है.

एक ने दम तोड़ा
कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इलाज के दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस माह पांच से ज्यादा मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7204 लोगों के नमूने लिए हैं.

यह भी पढ़ें : उर्दू, अरबी और फारसी पर घमासान, राजभवन से अनिवार्यता समाप्त करने की अनुमति मांगी


बढ़ा दबाव
बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है जबकि बुजुर्ग, बच्चे और गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. घर व अस्पतालों में मरीजों का दबाव लगातार बढ़ जा रहा है. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अब तक 63302 मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा चुके हैं. 62974 मरीजों ने घर पर रहकर संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की है. 328 होम आइसोलेशन में हैं.

यहां मिले मरीज
आलमबाग 15, इंदिरा नगर 10, गोमती नगर 11, हजरतगंज 5, तालकटोरा 10, महानगर 6, जानकीपुरम 5, हसनगंज 5 समेत अन्य इलाकों में मरीज पाए गए हैं.

लखनऊ : राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. करीब तीन महीने बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 115 के पार पहुंच गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा काफी कम है.

एक ने दम तोड़ा
कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इलाज के दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस माह पांच से ज्यादा मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7204 लोगों के नमूने लिए हैं.

यह भी पढ़ें : उर्दू, अरबी और फारसी पर घमासान, राजभवन से अनिवार्यता समाप्त करने की अनुमति मांगी


बढ़ा दबाव
बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है जबकि बुजुर्ग, बच्चे और गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. घर व अस्पतालों में मरीजों का दबाव लगातार बढ़ जा रहा है. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अब तक 63302 मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा चुके हैं. 62974 मरीजों ने घर पर रहकर संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की है. 328 होम आइसोलेशन में हैं.

यहां मिले मरीज
आलमबाग 15, इंदिरा नगर 10, गोमती नगर 11, हजरतगंज 5, तालकटोरा 10, महानगर 6, जानकीपुरम 5, हसनगंज 5 समेत अन्य इलाकों में मरीज पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.