ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन का असर, टेंट व्यवसायियों ने बदला कारोबार - लॉकडाउन का असर

कोरोना काल में हर तरह से धंधा चौपट हो गया है. शादी ब्याह का कार्यक्रम रद्द होने से टेंट व्यवसायियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसी दौरान कुछ व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय तक बदल लिए हैं.

टेन्ट व्यवसायी से बातचीत.
टेन्ट व्यवसायी से बातचीत.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊ: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से व्यवसायियों पर बुरा असर पड़ा है. कई व्यवसायियों ने इस दौरान अपना कारोबार ही बदल लिया. कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान टेंट व्यवसायियों को हुआ है. राजधानी में कोरोना काल में अपना व्यवसाय बदलने वाले व्यवसायी से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने होने वाली दिक्कतों की जानकारी दी.

जानकारी देते टेंट व्यवसायी.

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित टेन्ट हाउस के दुकानदार दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उनके टेन्ट हाउस में लगभग 10 मजदूर कार्यरत हैं. कोरोना काल में जब काम धंधा बंद हुआ तो उन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया. साथ ही हमारी दुकान बंद होने के कारण हम लोगों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.

इस बाबत सभी ने टेन्ट हाउस की दुकान को बंद करके बैटरी हाउस खोला है, लेकिन कोरोना काल में यह व्यवसाय भी उतना अच्छा नहीं चल रहा है. हमारे यहां काम करने वाले मजदूर कई वर्षों से कार्य कर रहे थे, इसीलिए उनको निकाला भी नहीं जा सकता है. दूसरा व्यवसाय भी अच्छे से न चलने से मजदूरों को मजदूरी देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अपना व्यवसाय चौपट होने पर व्यवसायियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसी कारण इनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है.

लखनऊ: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से व्यवसायियों पर बुरा असर पड़ा है. कई व्यवसायियों ने इस दौरान अपना कारोबार ही बदल लिया. कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान टेंट व्यवसायियों को हुआ है. राजधानी में कोरोना काल में अपना व्यवसाय बदलने वाले व्यवसायी से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने होने वाली दिक्कतों की जानकारी दी.

जानकारी देते टेंट व्यवसायी.

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित टेन्ट हाउस के दुकानदार दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उनके टेन्ट हाउस में लगभग 10 मजदूर कार्यरत हैं. कोरोना काल में जब काम धंधा बंद हुआ तो उन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया. साथ ही हमारी दुकान बंद होने के कारण हम लोगों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.

इस बाबत सभी ने टेन्ट हाउस की दुकान को बंद करके बैटरी हाउस खोला है, लेकिन कोरोना काल में यह व्यवसाय भी उतना अच्छा नहीं चल रहा है. हमारे यहां काम करने वाले मजदूर कई वर्षों से कार्य कर रहे थे, इसीलिए उनको निकाला भी नहीं जा सकता है. दूसरा व्यवसाय भी अच्छे से न चलने से मजदूरों को मजदूरी देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अपना व्यवसाय चौपट होने पर व्यवसायियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसी कारण इनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.