लखनऊ: कोरोना संक्रमण (corona effect) के चलते अपने माता-पिता को खोने वाले 12 बच्चों की जिम्मेदारी राजधानी के सेंट जोसेफ स्कूल प्रशासन ने उठाई. एमएलसी अवनीश कुमार सिंह एवं भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह की मौजूदगी में इन बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया गया.
सेंट जोसेफ विद्यालय द्वारा राजाजीपुरम शाखा में 7 बच्चों और सीतापुर रोड शाखा में 5 बच्चों को एक नई सुबह शिक्षा की ओर बढ़ते कदम योजना के तहत प्रवेश दिया गया. विद्यालय द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बुक सेट और यूनिफॉर्म भी प्रदान की गई. सेंट जोसेफ विद्यालय द्वारा कोविड-19 के कारण निराश्रित हुए बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है. विद्यालय द्वारा सात बच्चों को सम्मिलित किया गया. इनमें से तीन नए प्रवेश हैं और 9 बच्चे पहले से विद्यालय में अध्ययनरत हैं. 4 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता का निधन हो गया है और बाकी बच्चों के पिता का निधन हुआ है.
पढ़ें: कोरोना काल के दौरान यूपी में आए 66 हजार करोड़ रुपये के निवेश
12वीं तक की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे
स्कूल की संस्थापक प्रबंधक पुष्पलता अग्रवाल ने बताया कि 20 मई को उनके द्वारा इन बच्चों को मदद देने की घोषणा की गई थी. प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जब यह बच्चे अपने जीवन में उच्च मुकाम हासिल करेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी. हम सबका मिलकर यह प्रयास होगा कि यह बच्चे अपने जीवन में बुलंदियों को छुएं और अपने ख्वाबों को पूरा करें.