ETV Bharat / state

corona effect : 81 फीसदी मरीज घटे, 188 लोगों की मौत

यूपी में कोरोना का संक्रमण घटने लगा है. 24 घंटे में इलाज के दौरान 188 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमण (corona effect) 81 फीसदी घट गया है.

corona effect corona virus
188 लोगों की मौत.
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:02 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. अप्रैल से मई में कोरोना संक्रमण (corona effect) 81 फीसदी घट गया है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 821 मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया. इस दौरान 3,278 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, इलाज के दौरान 188 लोगों की मौत हो गईं. 6,995 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है. अब तक कुल 16 लाख 5 हजार 696 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

58 हजार रह गए एक्टिव केस

30 अप्रैल को 3 लाख, 10 हजार, 783 एक्टिव केस थे. वहीं, गुरुवार को 58 हजार, 270 एक्टिव केस (corona active case) रह गए. ऐसे में पीक से 81 फीसदी मामले कम रह गए. वर्तमान में 34,508 एक्टिव केस हैं.

सीएचसी-पीएचसी का होगा कायाकल्प

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक, राज्य में 5 हजार के करीब सीएचसी-पीएचसी (chc-phc) का कायाकल्प होगा. यह प्राइमरी स्कूल की तर्ज पर होगा. जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इनको अपग्रेड करेंगे. साथ ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का संकट होने पर अल्टरनेट डोज के प्रयोग के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: Covid Live: स्वस्थ्य महिला ने दिया कोरोना पॉजिटिव बच्ची को जन्म

यह भी जानें

राज्य में मरीजों की रिकवरी रेट 95.4 फीसदी है.
1 करोड़, 70 लाख, 74 हजार 158 वैक्सीन डोज लगी.

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. अप्रैल से मई में कोरोना संक्रमण (corona effect) 81 फीसदी घट गया है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 821 मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया. इस दौरान 3,278 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, इलाज के दौरान 188 लोगों की मौत हो गईं. 6,995 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है. अब तक कुल 16 लाख 5 हजार 696 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

58 हजार रह गए एक्टिव केस

30 अप्रैल को 3 लाख, 10 हजार, 783 एक्टिव केस थे. वहीं, गुरुवार को 58 हजार, 270 एक्टिव केस (corona active case) रह गए. ऐसे में पीक से 81 फीसदी मामले कम रह गए. वर्तमान में 34,508 एक्टिव केस हैं.

सीएचसी-पीएचसी का होगा कायाकल्प

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक, राज्य में 5 हजार के करीब सीएचसी-पीएचसी (chc-phc) का कायाकल्प होगा. यह प्राइमरी स्कूल की तर्ज पर होगा. जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इनको अपग्रेड करेंगे. साथ ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का संकट होने पर अल्टरनेट डोज के प्रयोग के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: Covid Live: स्वस्थ्य महिला ने दिया कोरोना पॉजिटिव बच्ची को जन्म

यह भी जानें

राज्य में मरीजों की रिकवरी रेट 95.4 फीसदी है.
1 करोड़, 70 लाख, 74 हजार 158 वैक्सीन डोज लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.