ETV Bharat / state

Corona crisis in UP: यूनिवर्सिटी, कॉलेज के बाद अब ITI भी किए गए बंद

यूपी में कोरोना संकट (Corona crisis in up) के चलते यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बाद बंद किए गए आईटीआई. यूपी में कोरोना को लेकर 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद आईटीआई. यूपी में ऑफलाइन परीक्षाओं का हो रहा विरोध. छात्रों की मांग- ऑनलाइन मोड पर कराएं परीक्षा.

Corona crisis in UP
Corona crisis in UP
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:30 AM IST

लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बाद अब आईटीआई भी बंद कर दिए गए हैं. यह संस्थान 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रशिक्षण निदेशक सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने देर रात यह आदेश जारी किए. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश के सारे संस्थान बंद रहेंगे. इसके साथ ही निदेशालय से लेकर जिले तक एक नोडल अधिकारी को नामित किया गया है.


दिए गए यह निर्देश
प्रधानाचार्य व समस्त कर्मचारी संस्थान में उपस्थित होकर संस्थान के प्रशिक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करेंगे.
परीक्षाएं, पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम, समस्त कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ की जाएंगी.
संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता तथा प्रतिदिन सेनिटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए.
कोविड-19 से संबंधित SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) तथा कोविड-19 से बचाव के लिए शासन व निदेशालय स्तर से पूर्व में निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों का अनिवार्यता से अनुपालन सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- Precaution Dose of Covid: आज से देश में लगेगी Booster Dose


यूपी में 12वीं तक के स्कूलों को पहले ही 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था. दसवीं तक के स्कूलों की पूरी तरह से छुट्टी कर दी गई हैं. वहीं 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा शनिवार को शासन की तरफ से सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया था. इसमें कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाने की छूट दी गई. साथ ही परीक्षा भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराने को कहा गया है.

ऑफलाइन परीक्षा का हो रहा विरोध
एक ओर शासन जहां कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कक्षाएं चलाने पर रोक लगा रहा है. वहीं, ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर अब विरोध शुरू हो गया. छात्रों का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षाओं से भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा. ऐसे में या तो परीक्षा रद्द कर दी जाए या उन्हें ऑनलाइन मोड पर कराया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बाद अब आईटीआई भी बंद कर दिए गए हैं. यह संस्थान 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रशिक्षण निदेशक सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने देर रात यह आदेश जारी किए. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश के सारे संस्थान बंद रहेंगे. इसके साथ ही निदेशालय से लेकर जिले तक एक नोडल अधिकारी को नामित किया गया है.


दिए गए यह निर्देश
प्रधानाचार्य व समस्त कर्मचारी संस्थान में उपस्थित होकर संस्थान के प्रशिक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करेंगे.
परीक्षाएं, पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम, समस्त कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ की जाएंगी.
संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता तथा प्रतिदिन सेनिटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए.
कोविड-19 से संबंधित SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) तथा कोविड-19 से बचाव के लिए शासन व निदेशालय स्तर से पूर्व में निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों का अनिवार्यता से अनुपालन सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- Precaution Dose of Covid: आज से देश में लगेगी Booster Dose


यूपी में 12वीं तक के स्कूलों को पहले ही 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था. दसवीं तक के स्कूलों की पूरी तरह से छुट्टी कर दी गई हैं. वहीं 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा शनिवार को शासन की तरफ से सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया था. इसमें कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाने की छूट दी गई. साथ ही परीक्षा भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराने को कहा गया है.

ऑफलाइन परीक्षा का हो रहा विरोध
एक ओर शासन जहां कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कक्षाएं चलाने पर रोक लगा रहा है. वहीं, ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर अब विरोध शुरू हो गया. छात्रों का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षाओं से भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा. ऐसे में या तो परीक्षा रद्द कर दी जाए या उन्हें ऑनलाइन मोड पर कराया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.