लखनऊ: देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. देश के 5 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलो ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. लखनऊ सहित प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. आगामी त्योहारों को देखते हुए धर्मगुरु भी चिंतित नजर आ रहे हैं. देश भर में 28 मार्च को मुस्लिम समाज द्वारा शबे बरात का पर्व मनाया जाएगा. इसी दिन होलिका दहन भी होना है. वहीं इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने शबे बरात पर मुस्लिम समाज से विशेष सतर्कता बरतने की अपील के साथ 11 बिंदुओं पर एडवाइजरी जारी की है.
- 28 मार्च को शबे बरात है और उसी रात में होली भी जलाई जाएगी इसलिए सभी लोग समझदारी और एहतियात से काम ले.
- कहीं भी 4 आदमियों से अधिक लोग जमाना हो.
- कब्रिस्तान में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.
- आतिशबाजी और अन्य फिजूल काम ना करें.
- अगले दिन 29 मार्च को रोजा रखे.
- इफ़्तार और सहरी के समय अन्य दुआओं के साथ इस महामारी के अंत के लिए विशेष दुआ करें.
- शाबान का पूरा महीना फ़ज़ीलतो का है इसलिए ज्यादा से ज़्यादा दान करें.
- शबे बरात के अवसर पर गरीबों और बीमारों का ख्याल रखें.
- जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद की कोशिश करें.
- कोविड-19 तो कॉल पर अमल करते हुए 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग कब्रिस्तान ना जाए.
- एक बार फिर से 28 मार्च को हम सब गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करें.