लखनऊ: राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) देश के युवाओं को अनुशासित और देश सेवा के लिए तैयार करने के लिए प्रेरित करता है. स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र एनसीसी (NCC) से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं. एनसीसी से जुड़ने से युवाओं को के कई लाभ मिलते हैं, जैसे सरकारी नौकरी में प्राथमिकता. एनसीसी के कैडेट को सेना, नौ सेना और वायु सेना की भर्तियों में छूट मिलती है.
राष्ट्रीय कैडेट कोर सी सर्टिफिकेट (Ncc c certificate) धारकों को सरकारी सेवाओं के साथ ही उच्चशिक्षा में भी वरीयता मिलती है. मौजूदा समय में भारतीय सेना के लिए चल रहे अग्निवीर की भर्ती (Recruitment of Agniveer) प्रक्रिया में एनसीसी सी सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों को चयनित कराने में बेहतर रास्ता मुहैया करा सकता है. इसके अलावा एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में साल में एक बार से 6000 व 12000 की स्कॉलरशिप व मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए देश के टॉप संस्थानों में 66 सीटें सुरक्षित रखी जाती है.
शिया पीजी कॉलेज (Shia PG College) के एनसीसी कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह (NCC Coordinator Ajit Singh) ने बताया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को सेना में क्लर्क और तकनीकी पदों के लिए बिना किसी प्रवेश परीक्षा के नियुक्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है. हालांकि अब इन पदों पर अग्निवीरों की भर्ती हो रही है. इसके बाद भी सरकार ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को यह छूट दे रखा है. मौजूदा समय में चल रही अग्निवीर रैली में छात्रों को केवल फिजिकल और मेडिकल देना पड़ रहा है. उन्हें लिखित परीक्षा से छूट देकर सीधे नियुक्ति मिल रही है. लिखित परीक्षा के लिए उन्हें 100 फीसद नंबर दिए जाते हैं.
अजीत सिंह ने बताया कि डिफेंस में एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक छात्रों को कई तरह की वरीयता मिलती है. सबसे पहले एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को एसएसबी में डायरेक्ट जाने का मौका मिलता है. उन्हें सिर्फ एक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद एसएसबी सीधे बुलावा भेजती है. इसके अलावा आर्मी विंग में 3 से 15 वैकेंसी, नेवल विंग में 5 से 6 वैकेंसी, ओटीए चेन्नई में 50 वैकेंसी एएफए हैदराबाद में 10 परसेंट वैकेंसी के अलावा सी सर्टिफिकेट धारकों को एयर मैन में 5 से 10 परसेंट बोनस मार्क्स, पैरामिलिट्री में दो से 10 पर्सेंट का बोनस मार्क्स, सीआरपीएफ में एनसीसी सी सर्टिफिकेट को क्लास 1 अधिकारी लेवल पर चयनित किया जा सकता है.
इसके अलावा एनसीसी के विभिन्न ट्रेनिंग चांस में छात्रों को भारतीय सेना से रूबरू होने का मौका मिलता है. अजीत सिंह ने बताया कि छात्रों को फौज में बेनिफिट के साथ ही साथ एनसीसी के माध्यम से उच्च शिक्षा में भी काफी सहूलियत मिलता है. ऐसे में छात्रों को अपने 3 साल के ग्रेजुएशन कोर्स के समय स्कूल के समय से ही एनसीसी से जुड़ जाना चाहिए. ताकि उन्हें निकट भविष्य में आगे जाने में सहूलियत मिल सके. अजीत सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में लखनऊ विश्वविद्यालय एनसीसी का एक बड़ा सेंटर है. इसके अलावा शिया पीजी कॉलेज उत्तर प्रदेश का इकलौता ऐसा शिक्षण संस्थान है. जहां एनसीसी के तीनों विंग स्थापित है. यहां के छात्रों को आर्मी एयरफोर्स व नेवल तीनों एनसीसी करने का मौका मिलता है.