ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार नहीं दिए जाएंगे सात मेडल, जानिए क्या है वजह - Convocation Ceremony of Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में कई पाठ्यक्रम बंद होने और परीक्षाएं न होने के चलते इस बार दीक्षांत समारोह में सात मेडल नहीं दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय का 63वां दीक्षांत समारोह 6 दिसंबर को है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 12:57 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 दिसंबर को होने जा रहे 63वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. विश्वविद्यालय ने इस बार 199 में से 192 की मेडल सूची जारी की है. जबकि 7 मेडल की सूची जारी ही नहीं हुई है. यह सात मेडल इस बार नहीं दिए जाएंगे. पाठ्यक्रम बंद होने और पेपर न होने के चलते प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल गोल्ड मेडल, शीतला विद्या मेमोरियल गोल्ड मेडल समेत कई अन्य मेडल इस बार नहीं मिलेंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
  • सात मेडल जो इस बार नहीं मिलेंगे : सुप्रभा सेन गुप्ता एंड एससी सेन गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल. यह मेडल एमए इकोनॉमिक्स के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर में सेलेक्टेड विषय में सबसे अधिक नंबर हासिल करने वाले मेधावी को मिलता है. ईएफपीटीसी थर्ड सेमेस्टर और जीबीएफसी फोर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के प्रश्नपत्र की परीक्षाएं वर्तमान में नहीं होती है.
  • प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल गोल्ड मेडल : कोर्स बंद होने के चलते यह मेडल नहीं दिया जाएगा. एमए थर्ड सेमेस्टर के वेलफेयर, डेवलपमेंट एंड इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन पेपर में सबसे अधिक नंबर लाने वाले मेधावी को यह मेडल मिलता है.
  • शीतला-विद्या मेमोरियल गोल्ड मेडल : यह मेडल केमेस्ट्री विभाग में इलेक्टिव पेपर न्यूक्लियर एंड रेडियो केमेस्ट्री और एमएससी फोर्थ सेमेस्टर के बायो ऑर्गेनिक एंड सुपर मॉलिक्यूलर केमेस्ट्री में सबसे अधिक नंबर लाने वाले मेधावी को मिलता है. संबंधित विषय की परीक्षाएं न होने के चलते यह मेडल इस बार नहीं मिलेगा.
  • पुष्पा देवी टंडन मेमोरियल गोल्ड मेडल : कोर्स बंद होने के चलते इस बार यह मेडल नहीं मिलेगा. एमएससी एन्वॉयरमेंटल साइंस में पहले से चौथे सेमेस्टर में सबसे अधिक नंबर पाने वाले मेधावी का यह मेडल मिलता है.
  • प्रोफेसर काली प्रसाद मेमोरियल रिसर्च प्राइज : कैंडिडेट न होने के चलते इस बार यह मेडल नहीं मिलेगा. साइकोलॉजी में डिलीट और पीएचडी करने वाले मेधावी को यह मेडल मिलता है.
  • डॉ. बीपी प्रधान गोल्ड मेडल : यह कोर्स भी बंद हो गया है. एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में पहली बार में ही चारों सेमेस्टर में सबसे अधिक नंबर हासिल करने वाले रेगुलर स्टूडेंट को यह मेडल मिलता है.
  • पंडित अंबिका प्रसाद गोल्ड मेडल : विषय में कैंडिडेट न होने के चलते यह मेडल नहीं मिलेगा. साल में सबसे बेहतर हिन्दी में डिलीट थीसिस तैयार करने वाले स्टूडेंट को यह मेडल मिलता है.

बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय अपने यहां चलने वाले तीन पाठ्यक्रम बंद कर चुका है. इसमें एमए और एमएससी पाठ्यक्रम में चलने वाले कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा एमए और केमेस्ट्री विभाग में कुछ पेपर ऐसे हैं जिनकी परीक्षाएं वर्तमान में नहीं होती हैं. इससे एमए और केमेस्ट्री विभाग के दो मेडल नहीं दिए जाएंगे. साथ ही डिलिट् व पीएचडी कोर्स में कैंडिडेट न होने के चलते भी एन्वॉयरमेंटल साइंस और हिन्दी में मेडल नहीं मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : धरने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जानिए वजह

Lucknow University के कई विभाग डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों की पीएचडी में डाल रहे व्यवधान, नहीं सूझ रहा समाधान

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 दिसंबर को होने जा रहे 63वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. विश्वविद्यालय ने इस बार 199 में से 192 की मेडल सूची जारी की है. जबकि 7 मेडल की सूची जारी ही नहीं हुई है. यह सात मेडल इस बार नहीं दिए जाएंगे. पाठ्यक्रम बंद होने और पेपर न होने के चलते प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल गोल्ड मेडल, शीतला विद्या मेमोरियल गोल्ड मेडल समेत कई अन्य मेडल इस बार नहीं मिलेंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
  • सात मेडल जो इस बार नहीं मिलेंगे : सुप्रभा सेन गुप्ता एंड एससी सेन गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल. यह मेडल एमए इकोनॉमिक्स के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर में सेलेक्टेड विषय में सबसे अधिक नंबर हासिल करने वाले मेधावी को मिलता है. ईएफपीटीसी थर्ड सेमेस्टर और जीबीएफसी फोर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के प्रश्नपत्र की परीक्षाएं वर्तमान में नहीं होती है.
  • प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल गोल्ड मेडल : कोर्स बंद होने के चलते यह मेडल नहीं दिया जाएगा. एमए थर्ड सेमेस्टर के वेलफेयर, डेवलपमेंट एंड इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन पेपर में सबसे अधिक नंबर लाने वाले मेधावी को यह मेडल मिलता है.
  • शीतला-विद्या मेमोरियल गोल्ड मेडल : यह मेडल केमेस्ट्री विभाग में इलेक्टिव पेपर न्यूक्लियर एंड रेडियो केमेस्ट्री और एमएससी फोर्थ सेमेस्टर के बायो ऑर्गेनिक एंड सुपर मॉलिक्यूलर केमेस्ट्री में सबसे अधिक नंबर लाने वाले मेधावी को मिलता है. संबंधित विषय की परीक्षाएं न होने के चलते यह मेडल इस बार नहीं मिलेगा.
  • पुष्पा देवी टंडन मेमोरियल गोल्ड मेडल : कोर्स बंद होने के चलते इस बार यह मेडल नहीं मिलेगा. एमएससी एन्वॉयरमेंटल साइंस में पहले से चौथे सेमेस्टर में सबसे अधिक नंबर पाने वाले मेधावी का यह मेडल मिलता है.
  • प्रोफेसर काली प्रसाद मेमोरियल रिसर्च प्राइज : कैंडिडेट न होने के चलते इस बार यह मेडल नहीं मिलेगा. साइकोलॉजी में डिलीट और पीएचडी करने वाले मेधावी को यह मेडल मिलता है.
  • डॉ. बीपी प्रधान गोल्ड मेडल : यह कोर्स भी बंद हो गया है. एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में पहली बार में ही चारों सेमेस्टर में सबसे अधिक नंबर हासिल करने वाले रेगुलर स्टूडेंट को यह मेडल मिलता है.
  • पंडित अंबिका प्रसाद गोल्ड मेडल : विषय में कैंडिडेट न होने के चलते यह मेडल नहीं मिलेगा. साल में सबसे बेहतर हिन्दी में डिलीट थीसिस तैयार करने वाले स्टूडेंट को यह मेडल मिलता है.

बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय अपने यहां चलने वाले तीन पाठ्यक्रम बंद कर चुका है. इसमें एमए और एमएससी पाठ्यक्रम में चलने वाले कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा एमए और केमेस्ट्री विभाग में कुछ पेपर ऐसे हैं जिनकी परीक्षाएं वर्तमान में नहीं होती हैं. इससे एमए और केमेस्ट्री विभाग के दो मेडल नहीं दिए जाएंगे. साथ ही डिलिट् व पीएचडी कोर्स में कैंडिडेट न होने के चलते भी एन्वॉयरमेंटल साइंस और हिन्दी में मेडल नहीं मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : धरने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जानिए वजह

Lucknow University के कई विभाग डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों की पीएचडी में डाल रहे व्यवधान, नहीं सूझ रहा समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.